ऊना: पुलिस थाना बंगाणा के तहत थानाकलां में 29 साल की विवाहित महिला ने सुसाइड कर लिया. मृतक महिला की पहचान सोनिया शर्मा के तौर पर हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है.
वहीं, मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक सोनिया शर्मा निवासी थानाकलां ने शुक्रवार रात्रि को अज्ञात कारणों के चलते सुसाइड कर लिया. परिजन महिला की बिगड़ती तबीयत देख उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर आए, जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. डीएसपी ऊना अजय शर्मा ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
वहीं, ऊना जिला के थाना मैहतपुर के तहत फतेहपुर में करीब 72 वर्षीय मजदूर का शव मिला है. मृतक की पहचान मोहन लाल निवासी झारखंड के रूप में हुई है, जो पिछले काफी समय से फतेहपुर में किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करता था.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि मोहन लाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था और पंचायत घर फतेहपुर के पास किराए के मकान में रहता था.
शुक्रवार शाम को स्थानीय लोगों ने मोहन लाल को मृत अवस्था में देखा, तो पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले को लेकर बुजुर्ग के परिजनों को सूचित कर दिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सोलन मर्डर केस में कॉल डिटेल्स से आरोपी तक पहुंची पुलिस, जिस जीतू को फोन कर महिला ने घर बुलाया, वही निकला कातिल