राजसमंद: शहर के प्रधान डाकघर कांकरोली के पास मिनी सुपर मार्केट के एक युवक पर मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में कमला नेहरु चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. प्रथम दृष्टया लेनदेन की बात को लेकर चाकू से हमले की बात सामने आ रही है. ऐतियात के तौर पर मौके पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. पुलिस उप अधीक्षक विवेकसिंह रावत भी घटनास्थल पहुंचे और आरोपियों की तलाश के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया.
कांकरोली थाना प्रभारी हनवंत सिंह सोढा ने बताया कि विवेकानंद सर्कल व मुखर्जी चौराहा के बीच में कांकरोली निवासी उदयलाल का मिनी सुपर मार्केट है. मार्केट के बाहर दो युवक आए. जिसमें एक युवक सुपर मार्केट के बाहर ही खड़ा रहा, जबकि दूसरे युवक ने अंदर जाकर वहां कार्यरत भाणा निवासी किशन कुमावत को बाहर आने का इशारा किया. किशन कुमावत जैसे ही मुख्य द्वार पर पहुंचा, तो कहासुनी के बाद उसे खींचकर सड़क पर ले आए. तभी बाहर खड़ा अन्य युवक भी आ गया और दोनों युवक मिलकर किशन कुमावत से मारपीट करने लगे. इस दौरान एक युवक ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया.
पढ़ें: धारदार हथियार से शिक्षक की हत्या, बचाने आए पिता पर भी वार - Murder In Udaipur
इस हमले में किशन कुमावत के पैर, जांघ, पेट में गंभीर घाव हो गए. हमला चाकू से किया है या अन्य कोई हथियार से, इसको लेकर पुलिस की जांच जारी है. घायल युवक को तत्काल कमला नेहरु चिकित्सालय पहुंचाया गया. सुपर मार्केट के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. बाद में राजनगर थाने से भी जाब्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस हमलावर युवकों की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें: सिरोही में धारदार हथियार से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट - Youth Murder In Sirohi
लेनदेन की बात आ रही सामने: मिनी सुपर मार्केट में किशन कुमावत पर हमले में प्रथम दृष्टया लेनदेन की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि हमलावर एक युवक भी किशन कुमावत के साथ ही उस मार्केट में नौकरी करता है, जो भाणा पंचायत के वासोल का निवासी है. कांकरोली थाना प्रभारी हनवंतसिंह सोढा के अनुसार हमले में घायल युवक फिलहाल खतरे से बाहर है. हमलावर दोनों युवकों की तलाश के लिए पुलिस टीमों द्वारा अलग अलग दबिश दी जा रही है. पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर किस कारण हमला किया है.