ETV Bharat / state

भांकरोटा अग्निकांड: 2 और घायलों ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 17 - JAIPUR LGP GAS FIRE INCIDENT

भांकरोटा अग्निकांड में झुलसे लोगों का इलाज जयपुर के SMS अस्पताल में चल रहा है, जहां देर रात 2 और घायलों ने दम तोड़ दिया.

भांकरोटा अग्निकांड के 2 और घायलों की मौत
भांकरोटा अग्निकांड के 2 और घायलों की मौत (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 12 hours ago

जयपुर : शहर के भांकरोटा क्षेत्र में हुए दर्दनाक LPG गैस अग्निकांड में घायलों का इलाज SMS अस्पताल में जारी है. मंगलवार देर रात हादसे में घायल दो और लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद इस हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 17 पहुंच गया है. 70 फीसदी झुलसी विजेता और विजेन्द्र की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि बीते दिन चालक युसूफ और नरेश बाबू ने दम तोड़ दिया था. पिछले 24 घंटों में हादसे में घायल 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

घायलों का इलाज कर रहे SMS अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर आरके जैन का कहना है कि जिन घायलों की मौत हुई थी, वे 70 से 80 प्रतिशत झुलस गए थे, जिससे डॉक्टर उनकी जान बचाने में असफल रहे. इस हादसे में घायल कुछ लोग अब भी आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि झुलसे हुए लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और अगले 48 घंटे उनके लिए बेहद अहम हैं.

इसे भी पढ़ें- भांकरोटा अग्निकांड: ब्लैक स्पॉट को लेकर भजनलाल सरकार सख्त, बुलाई परिवहन और NHAI की बैठक

विजेन्द्र का हुआ था स्किन ट्रांसप्लांट : वहीं, बीते दिन तीन घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया था. अभी भी अस्पताल में 16 लोगों का इलाज चल रहा है. विजेन्द्र का स्किन ट्रांसप्लांट किया गया था. इसके अलावा बीते दिनों दो मरीजों का स्किन ट्रांसप्लांट भी किया गया था. इस हादसे में घायल हुए विजेन्द्र और लालाराम का स्किन ट्रांसप्लांट किया गया था, लेकिन विजेन्द्र ने दम तोड़ दिया. चिकित्सकों का कहना है कि इस हादसे में 10 से 20 लोग झुलसे हुए हैं, जिनकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. आज चिकित्सकों की टीम उनकी स्थिति का मुआयना करेगी और इसके बाद कुछ मरीजों को डिस्चार्ज किया जा सकता है.

जयपुर : शहर के भांकरोटा क्षेत्र में हुए दर्दनाक LPG गैस अग्निकांड में घायलों का इलाज SMS अस्पताल में जारी है. मंगलवार देर रात हादसे में घायल दो और लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद इस हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 17 पहुंच गया है. 70 फीसदी झुलसी विजेता और विजेन्द्र की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि बीते दिन चालक युसूफ और नरेश बाबू ने दम तोड़ दिया था. पिछले 24 घंटों में हादसे में घायल 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

घायलों का इलाज कर रहे SMS अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर आरके जैन का कहना है कि जिन घायलों की मौत हुई थी, वे 70 से 80 प्रतिशत झुलस गए थे, जिससे डॉक्टर उनकी जान बचाने में असफल रहे. इस हादसे में घायल कुछ लोग अब भी आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि झुलसे हुए लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और अगले 48 घंटे उनके लिए बेहद अहम हैं.

इसे भी पढ़ें- भांकरोटा अग्निकांड: ब्लैक स्पॉट को लेकर भजनलाल सरकार सख्त, बुलाई परिवहन और NHAI की बैठक

विजेन्द्र का हुआ था स्किन ट्रांसप्लांट : वहीं, बीते दिन तीन घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया था. अभी भी अस्पताल में 16 लोगों का इलाज चल रहा है. विजेन्द्र का स्किन ट्रांसप्लांट किया गया था. इसके अलावा बीते दिनों दो मरीजों का स्किन ट्रांसप्लांट भी किया गया था. इस हादसे में घायल हुए विजेन्द्र और लालाराम का स्किन ट्रांसप्लांट किया गया था, लेकिन विजेन्द्र ने दम तोड़ दिया. चिकित्सकों का कहना है कि इस हादसे में 10 से 20 लोग झुलसे हुए हैं, जिनकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. आज चिकित्सकों की टीम उनकी स्थिति का मुआयना करेगी और इसके बाद कुछ मरीजों को डिस्चार्ज किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.