ETV Bharat / state

फरीदाबाद: कैब लूट मामले में 2 आरोपी और गिरफ्तार, ड्राइवर को पीटकर 3 बदमाशों ने लूटी थी कैब

कैब लूट के मामले में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी 15 दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया है.

CAB ROBBERY CASE IN FARIDABAD
फरीदाबाद में कैब लूट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 15, 2024, 10:46 PM IST

फरीदाबाद: जिला पुलिस की ओर से अपराधों में संलिप्त आरोपियों की लगातार धर-पकड़ जारी है. अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने मंगलवार को गाड़ी लूटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी गौरव को 15 दिन पहले गिरफ्तार कर लूटी हुई गाड़ी बरामद की थी.

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिलशाद और दीपांशु का नाम शामिल है. दोनों आरोपी फरीदाबाद के अगवानपुर के रहने वाले हैं. 29 सितंबर को पल्ला थाने में लूट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपियों ने कैब ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

दरअसल, आरोपियों ने 28-29 सितंबर की रात गुरुग्राम जाने के बहाने से ओला कैब बुक की और कैब ड्राइवर को घुमाते रहे. रात करीब 2:30 बजे दुर्गा बिल्डर के पास सुनसान जगह देखकर कैब ड्राइवर के साथ आरोपियों ने मारपीट की और उसका पर्स छीन लिया, जिसमें पैसे, डेबिट कार्ड व अन्य कागजात थे. इसके बाद आरोपी कैब ड्राइवर से गाड़ी छीनकर ले गए.

पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की गई, जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी गौरव को नया पुल पल्ला से गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच ने आरोपी दीपांशु और दिलशाद को अवैध हथियार के दो अन्य मुकदमों में 30 सितंबर को गिरफ्तार किया था, जो नीमका जेल में बंद थे. क्राइम ब्रांच ने दोनों को प्रोडक्शन पर लेकर कैब लूट मामले में एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया और उनके कब्जे से कैब ड्राइवर का पर्स, एटीएम व अन्य कागजात बरामद किए.

आरोपियों के खिलाफ इससे पहले भी मुकदमे दर्ज : पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दीपांशु के खिलाफ इससे पहले दो मुकदमे मारपीट व एक मुकदमा अवैध हथियार का दर्ज है. वहीं दिलशाद के खिलाफ अवैध हथियार का एक मुकदमा दर्ज है. पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें : युवक से मारपीट करने का मामला, फरीदाबाद पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद: जिला पुलिस की ओर से अपराधों में संलिप्त आरोपियों की लगातार धर-पकड़ जारी है. अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने मंगलवार को गाड़ी लूटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी गौरव को 15 दिन पहले गिरफ्तार कर लूटी हुई गाड़ी बरामद की थी.

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिलशाद और दीपांशु का नाम शामिल है. दोनों आरोपी फरीदाबाद के अगवानपुर के रहने वाले हैं. 29 सितंबर को पल्ला थाने में लूट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपियों ने कैब ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

दरअसल, आरोपियों ने 28-29 सितंबर की रात गुरुग्राम जाने के बहाने से ओला कैब बुक की और कैब ड्राइवर को घुमाते रहे. रात करीब 2:30 बजे दुर्गा बिल्डर के पास सुनसान जगह देखकर कैब ड्राइवर के साथ आरोपियों ने मारपीट की और उसका पर्स छीन लिया, जिसमें पैसे, डेबिट कार्ड व अन्य कागजात थे. इसके बाद आरोपी कैब ड्राइवर से गाड़ी छीनकर ले गए.

पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की गई, जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी गौरव को नया पुल पल्ला से गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच ने आरोपी दीपांशु और दिलशाद को अवैध हथियार के दो अन्य मुकदमों में 30 सितंबर को गिरफ्तार किया था, जो नीमका जेल में बंद थे. क्राइम ब्रांच ने दोनों को प्रोडक्शन पर लेकर कैब लूट मामले में एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया और उनके कब्जे से कैब ड्राइवर का पर्स, एटीएम व अन्य कागजात बरामद किए.

आरोपियों के खिलाफ इससे पहले भी मुकदमे दर्ज : पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दीपांशु के खिलाफ इससे पहले दो मुकदमे मारपीट व एक मुकदमा अवैध हथियार का दर्ज है. वहीं दिलशाद के खिलाफ अवैध हथियार का एक मुकदमा दर्ज है. पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें : युवक से मारपीट करने का मामला, फरीदाबाद पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.