ETV Bharat / state

दो नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े की बैंक लूटने की कोशिश, एक को ग्रामीणों ने दबोचा - Bank Loot Attempt in Bharatpur

भुसावर थाना क्षेत्र में बाछरैन गांव में शनिवार को दो बदमाशों ने बैंक लूटने की ​कोशिश की. ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया.

Bank robbery accused nabbed
बैंक लूट के आरोपी को दबोचा (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2024, 9:24 PM IST

भरतपुर: जिले के भुसावर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर स्थित गांव बाछरैन में शनिवार को दो नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक लूटने का प्रयास किया. बैंक के डिप्टी मैनेजर ने सूझबूझ दिखाते हुए सायरन का बटन दबा दिया और बैंक में मौजूद ग्रामीणों ने एक बदमाश को धर दबोचा. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है.

बैंक लूटने की कोशिश करने वाले दो में से एक को दबोचा (ETV Bharat Bharatpur)

भुसावर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बाछरैन गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश पहुंचे. दोनों नकाबपोश बदमाशों ने बैंक में घुसकर कर्मचारियों पर हथियार तान दिए और बैंक में मौजूद कैश को लूटने का प्रयास किया. लेकिन इसी दौरान बैंक के डिप्टी मैनेजर ने मौका देखते ही सायरन का बटन दबा दिया. बैंक का सायरन बजते ही बैंक में मौजूद ग्रामीण सतर्क हो गए और एक नकाबपोश को पकड़ लिया. लेकिन इस दौरान दूसरा नकाबपोश बैंक से भागने में सफल रहा. डिप्टी मैनेजर और ग्रामीणों की सूझबूझ से बदमाशों का बैंक लूटने का प्रयास असफल हो गया.

पढ़ें: भरतपुर में दिनदहाड़े तीन बदमाश पीएनबी बैंक में फायरिंग कर लूट ले गए 23 हजार रुपए

सूचना पर थाना पुलिस बैंक पहुंची और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ा गया आरोपी भुसावर के सलेमपुर क्षेत्र का हरिराम गुर्जर है. थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दूसरे नकाबपोश बदमाश की पहचान और तलाश की जा रही है. शहर के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाया जा रहा है कि दूसरा नकाबपोश बदमाश किस दिशा में भागा था. फिलहाल पुलिस को दूसरे बदमाश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

भरतपुर: जिले के भुसावर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर स्थित गांव बाछरैन में शनिवार को दो नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक लूटने का प्रयास किया. बैंक के डिप्टी मैनेजर ने सूझबूझ दिखाते हुए सायरन का बटन दबा दिया और बैंक में मौजूद ग्रामीणों ने एक बदमाश को धर दबोचा. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है.

बैंक लूटने की कोशिश करने वाले दो में से एक को दबोचा (ETV Bharat Bharatpur)

भुसावर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बाछरैन गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश पहुंचे. दोनों नकाबपोश बदमाशों ने बैंक में घुसकर कर्मचारियों पर हथियार तान दिए और बैंक में मौजूद कैश को लूटने का प्रयास किया. लेकिन इसी दौरान बैंक के डिप्टी मैनेजर ने मौका देखते ही सायरन का बटन दबा दिया. बैंक का सायरन बजते ही बैंक में मौजूद ग्रामीण सतर्क हो गए और एक नकाबपोश को पकड़ लिया. लेकिन इस दौरान दूसरा नकाबपोश बैंक से भागने में सफल रहा. डिप्टी मैनेजर और ग्रामीणों की सूझबूझ से बदमाशों का बैंक लूटने का प्रयास असफल हो गया.

पढ़ें: भरतपुर में दिनदहाड़े तीन बदमाश पीएनबी बैंक में फायरिंग कर लूट ले गए 23 हजार रुपए

सूचना पर थाना पुलिस बैंक पहुंची और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ा गया आरोपी भुसावर के सलेमपुर क्षेत्र का हरिराम गुर्जर है. थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दूसरे नकाबपोश बदमाश की पहचान और तलाश की जा रही है. शहर के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाया जा रहा है कि दूसरा नकाबपोश बदमाश किस दिशा में भागा था. फिलहाल पुलिस को दूसरे बदमाश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.