मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के जैतपुर ओपी क्षेत्र स्थित एनएच 722 रेवा रोड में पोखरैरा चौक के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है.
तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर: एक व्यक्ति ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वही, करीब 4 लोग घायल हो गए. सभी ऑटो में बैठकर शहर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को जबरदस्त ठोकर मार दी. इसमें चालक समेत 7 लोग सवार थे.
दो की मौत, 4 घायल: घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई. खून से लथपथ हालत में लोग सड़क पर पड़े थे. वही, घटना को अंजाम देने के बाद हाइवा चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. हर तरफ चीख पुकार मची थी.
एक ही गांव के सभी : मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घटना की जानकारी जैतपुर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, एक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं. घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ऑटो बाइक से टकराई: बताया जाता है कि पोखरैरा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने के बाद ऑटो करजा की तरफ से आ रही बाइक से टकरा गई. इससे आटो पर सवार लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहाचक निवासी विफाई पासवान की मौके पर मौत हो गई. वहीं उपेंद्र पासवान, लखींद्र पासवान, टुनटुन पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए.
एक बाइक सवार की मौत: वहीं, बाइक सवार चाको छपरा निवासी नथुनी राय के पुत्र विजय राय (25) गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. चाको छपरा निवासी नथुनी राय के पुत्र विजय कुमार, विमल कुमार व अरविंद कुमार मुजफ्फरपुर स्थित घर लौट रहे थे.
सोयाबीन फैक्ट्री में काम कर लौट रहे थे तीन भाई: तीनों भाई एक सोयाबीन फैक्ट्री में काम करते हैं. तीनों बाइक से काम करके घर लौट रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना में तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें विजय की मौत हो गई. वहीं, विफाई पासवान आटो से कहीं जा रहे थे. दुर्घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए.
जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया गया है. ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि 'घटना की जांच की जा रही है. हाइवा की भी तलाश की जा रही है.'
इसे भी पढ़ें-
गायक छोटू पांडेय समेत 9 लोगों की मौत, प्रोग्राम के लिए यूपी जा रहा था ग्रुप, CM नीतीश ने जताया शोक
बिहार में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक से टकराई स्कार्पियो