नई दिल्ली: समय की बचत और कम खर्च जैसे कारणों से ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. हालांकि जो लोग दूर की जगहों के लिए ट्रेन से सफर करने की योजना बनाते हैं, वे पहले से ही रिजर्वेशन टिकट बुक कर लेते हैं. लेकिन कई बार आपको तत्काल यात्रा करनी होती है. इस वजह से एडवांस रिजर्वेशन संभव नहीं हो पाता. इस समय लोग तुरंत टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं. उनके लिए IRCTC के पास तत्काल टिकट बुक करने की सुविधा है. IRCTC द्वारा ऑफर किए जाने वाले तत्काल टिकट जब चाहें बुक नहीं किए जा सकते. इन टिकटों को यात्रा से सिर्फ एक दिन पहले बुक करना होता है. इसके अलावा AC क्लास के लिए टिकटों की बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है. वहीं नॉन AC क्लास के लिए टिकटों की बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है.
तत्काल टिकट पाना आसान नहीं
तत्काल टिकट पाना इतना आसान काम नहीं है. क्योंकि कई लोग उस समय तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा तत्काल टिकट विंडो कुछ समय के लिए ही खुलती है. जिसके वजह से एक ही समय में बहुत से लोगों के बुक करने की कोशिश करने की वजह से इंटरनेट की समस्या पैदा होती है. इसलिए आपको तत्काल बुकिंग के समय तुरंत और एक्टिव रहना होगा.
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप टिकट बुक करेंगे तो आपका तत्काल टिकट कन्फर्म हो जाएगा? अगर आपने उस समय इस तरह से बुकिंग की है, तो आप आसानी से तत्काल टिकट कन्फर्म कर सकते हैं.
तत्काल टिकट कैसे कन्फर्म करें?
- IRCTC में तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपके पास IRCTC अकाउंट होना चाहिए. नहीं है तो आपको IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर जाकर अकाउंट बनाना होगा.
- इसके बाद अपने अकाउंट से लॉगइन करें. फिर खुलने वाले पेज पर 'माई अकाउंट' ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपको मास्टर लिस्ट ऑप्शन को चुनना होगा और वहां जरूरी डेटा डालना होगा.
- तो जब आप यात्री की जानकारी दे देंगे तो क्या वह जानकारी सही है? इसे फिर से कन्फर्म करना होगा.
- फिर आपको तत्काल टिकट विंडो खोलनी होगी और अपनी यात्रा की जानकारी देनी होगी.
- इसके बाद आपने जो जानकारी पहले दर्ज की थी, वह मास्टर लिस्ट में दिखाई देगी.
- सारी जानकारी पहले से तैयार करके सेव करके रखने से..जब आपको टिकट की जरूरत होगी..तो आपको फिर से शुरू से डिटेल देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे आपका समय बचेगा.
- अब आपको सिर्फ पेमेंट करना होगा. तो तुरंत आपकी तत्काल ट्रेन टिकट कन्फर्म हो जाएगी.