मंडी: जोगिंदर नगर में पीलिया फैलने से लोगों में हड़कंप मच गया है. यहां शनिवार को दूसरी मौत पीलिया से हुई है. जोगिंर नगर के 24 साल के युवक ने टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
सीएमओ मंडी एनके भारद्वाज ने बताया "बीते कल युवक को टांडा में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था. इसके बाद युवक ने बीती रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया." उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन व सीएमओ मंडी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम जोगिंदर नगर के लक्ष्मी बाजार में युवक के घर के लिए रवाना हुई है.
जोगिंदर नगर से स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. मृतक का नाम अरुण शर्मा है जो यहां बाजार में एक दुकान में काम करता था. बीते कुछ दिनों से अरुण पीलिया के लक्षणों से ग्रस्त था. परिजन उसका निजी अस्पताल व स्थानीय लोगों से इलाज करवाते रहे. अरुण की स्थिती में जब कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे बीते दिन टांडा मेडिकल कॉलेज लाए, जहां अरुण ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
सीएमओ मंडी एनके भारद्वाज ने लोगों से खाना खाने से पहले अच्छी तरह से हाथ धोने व पानी उबालकर पीने की अपील की है. पीलिया जैसे लक्षण नजर आने पर उन्होंने स्थानीय लोगों से झाड़-फूंक करवाने की बजाय जनता को सीधे अस्पताल आने की सलाह दी है. इससे समय पर व्यक्ति को सही इलाज मिल सके. बता दें कि जोगिंदर नगर में फैला पीलिया जानलेवा साबित हो रहा है. पिछले हफ्ते यहां नर्सिंग की 19 साल की छात्रा शिल्पा की पीलिया से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: पंडोह डैम के गेट सिल्ट भरने से हुए बंद, करोड़ों रुपये की मशीनरी हुई खराब, चंडीगढ़ से आई टेक्निकल टीम