शिमला: जिला शिमला में दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों के शव बरामद हुए हैं. तारा देवी में एचआरटीसी के रेस्ट रूम से ड्राइवर का शव बरामद हुआ है. वहीं, शिमला के टूडीकंडी आश्रम में एक डेढ़ वर्षीय मासूम का शव मिलने से सनसनी का माहौल पैदा हो गया है. शिमला पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
HRTC रेस्ट रूम से मिला बस ड्राइवर का शव: शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामला में राजधानी शिमला के थाना बालूगंज के तहत सामने आया है. मामले में तारा देवी में एचआरटीसी के रेस्ट रूम में बस ड्राइवर मोहन लाल मृत अवस्था में मिला. बताया जा रहा है कि रेस्ट रूम में अन्य लोगों ने जब देखा की बस ड्राइवर मोहन लाल उठ ही नहीं रहा हो तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. शिमला पुलिस भी मौके पर पहुंची और बेहोशी की हालत में ड्राइवर को आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने जांच करने के बाद बस ड्राइवर को मृत करार दिया. बताया जा रहा है कि मोहन लाल की मौत बीमारी के कारण हुई है, लेकिन मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
टूटीकंडी आश्रम से मिला मासूम का शव: वहीं, दूसरा मामला शिमला के बालिका आश्रम टूटीकंडी से सामने आया है. शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालिका आश्रम टूटीकंडी में एक डेढ़ साल की मासूम मृत अवस्था में पाई गई. जिसकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. मामले के बारे में जब पुलिस को सूचित किया गया तो शिमला पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को तुरंत आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मासूम को मरा हुआ घोषित कर दिया. वहीं, आश्रम में बच्ची का शव मिलने से सब में दहशत का माहौल है.
शिमला पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है और 174 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. हालांकि दोनों मामलों में मौत के कारण साफ नहीं है. ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों के बारे में पता चल पाएगा. दोनों मामलों की पुष्टि शिमला के एसपी संजीव गांधी ने की है.
ये भी पढे़ं: शिमला सड़क हादसा: सतलुज नदी में कार गिरने से पति-पत्नी समेत 3 की मौत, 2 घायल