नई दिल्ली: मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में बारिश को लेकर रविवार और सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में आज बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. सोमवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों से हो रही बूंदाबांदी के बाद शनिवार को उमस भारी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.6 व न्यूनतम तापमान 25. 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. इस दौरान हवा में नमी का स्तर से 92 फ़ीसदी तक रहा. मौसम विभाग के अनुसार लोधी रोड इलाका कल सर्वाधिक गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: देश के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, आंध्र और गुजरात में पानी भरने से तबाही
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 78 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 72, गुरुग्राम 109, गाजियाबाद में 110, ग्रेटर नोएडा 180, नोएडा में AQI 95 अंक बना हुआ है. दिल्ली के आनंद विहार में AQI सबसे अधिक 227 बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 12 इलाकों में AQI लेवल 100 से 200 के बीच में बना हुआ है.
शादीपुर में 115, एनएसआईटी द्वारका 105, द्वारका सेक्टर 8 में 131, पटपड़गंज में 102, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 102, जहांगीरपुरी में 133, वजीरपुर में 127, मुंडका में 143, चांदनी चौक में 114 अंक बना हुआ है. जबकि अलीपुर में AQI 51, आईटीआई में 62, सिरी फोर्ट में 68, मंदिर मार्ग में 76, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 77, आया नगर में 78, न्यूज़ मोती बाग में 61 और DTU में 68 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: 14 साल बाद दिल्ली में अगस्त के महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, जानिए- सितंबर में कैसा रहेगा मौसम