ETV Bharat / state

मानसून का डर नहीं, बेखौफ हिमाचल आ रहे सैलानी, 6 माह में एक करोड़ से अधिक पर्यटकों ने निहारी देवभूमि की सुंदरता - tourists in himachal - TOURISTS IN HIMACHAL

बीते साल हिमाचल में हुई तबाही के बाद भी भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल पहुंच रहे हैं. इस साल की पहली छमाही में ही हिमाचल में पर्यटकों का आंकड़ा 2 करोड़ के पास पहुंच गया है. इस अवधि में सर्वाधिक पर्यटक कुल्लू और शिमला जिलों में उमड़े. सरकार पर्यटकों की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने को प्राथमिकता प्रदान कर रही है. सरकार ने आने वाले सालों में हर साल 5 करोड़ सैलानियों को हिमाचल बुलाने का लक्ष्य रखा है.

हिमाचल पहुंचे पर्यटक (फाइल फोटो)
हिमाचल पहुंचे पर्यटक (फाइल फोटो) (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 1:50 PM IST

शिमला: पिछले मानसून सीजन के भय को भुलाकर सैलानी हिमाचल की सुंदरता निहारने निरन्तर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश ने वर्ष 2024 की पहली छमाही में एक करोड़ से अधिक सैलानियों का सत्कार किया. इस साल जून माह के अन्त तक रिकॉर्ड 1,00,87,440 पर्यटक देवभूमि के भ्रमण पर पहुंचे.

प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति पर्यटकों से गुलजार हैं. इस अवधि में सर्वाधिक पर्यटक कुल्लू और शिमला जिलों में उमड़े. कुल्लू ज़िले की 4,73,737 और शिमला ज़िले की 4,48,392 सैलानियों ने यात्रा की. प्रदेश में जुलाई माह में भी पर्यटकों का आगमन निरन्तर जारी है. प्रदेश की अधिकतर सड़कें पर्यटकों के सुगम आवागमन के लिए खुली हैं और पर्यटक हिमाचल की नैसर्गिक सुन्दरता को निहारने आ रहे हैं. बीते साल हिमाचल में हुई प्रॉकृतिक आपदा के बाद हिमाचल में पर्यटन के क्षेत्र को नुकसान पहुंचा था, लेकिन सरकार के प्रयासों के बाद फिर से पर्यटन उद्योग पटरी पर लौटकर तेज रफ्तार से दौड़ रहा है. भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल की खूबसूरत वादियों का आनंद ले रहे हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने पर्यटकों को आश्वस्त किया है कि प्रदेश के अधिकांश मार्ग यातायात के लिए खुले हैं. खराब मौसम के कारण प्रदेश की कुछ सड़कें प्रभावित हुईं थीं, लेकिन वर्तमान में पर्यटकों और आमजन के लिए अधिकतर सड़कें खोली जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जुलाई महीने में हज़ारों की संख्या में पर्यटकों ने हिमाचल की सैर की और इस वर्ष के अन्त तक पर्यटकों की संख्या दो करोड़ से अधिक रहने का अनुमान है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सैलानी प्रदेश के विभिन्न स्थलों की यात्रा से संबंधित जानकारी संबंधित ज़िला प्रशासन व पुलिस विभाग के हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटकों की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने को प्राथमिकता प्रदान कर रही है. सरकार ने आने वाले सालों में हर साल 5 करोड़ सैलानियों को हिमाचल बुलाने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में फ्लैश फ्लड की भी चेतावनी

शिमला: पिछले मानसून सीजन के भय को भुलाकर सैलानी हिमाचल की सुंदरता निहारने निरन्तर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश ने वर्ष 2024 की पहली छमाही में एक करोड़ से अधिक सैलानियों का सत्कार किया. इस साल जून माह के अन्त तक रिकॉर्ड 1,00,87,440 पर्यटक देवभूमि के भ्रमण पर पहुंचे.

प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति पर्यटकों से गुलजार हैं. इस अवधि में सर्वाधिक पर्यटक कुल्लू और शिमला जिलों में उमड़े. कुल्लू ज़िले की 4,73,737 और शिमला ज़िले की 4,48,392 सैलानियों ने यात्रा की. प्रदेश में जुलाई माह में भी पर्यटकों का आगमन निरन्तर जारी है. प्रदेश की अधिकतर सड़कें पर्यटकों के सुगम आवागमन के लिए खुली हैं और पर्यटक हिमाचल की नैसर्गिक सुन्दरता को निहारने आ रहे हैं. बीते साल हिमाचल में हुई प्रॉकृतिक आपदा के बाद हिमाचल में पर्यटन के क्षेत्र को नुकसान पहुंचा था, लेकिन सरकार के प्रयासों के बाद फिर से पर्यटन उद्योग पटरी पर लौटकर तेज रफ्तार से दौड़ रहा है. भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल की खूबसूरत वादियों का आनंद ले रहे हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने पर्यटकों को आश्वस्त किया है कि प्रदेश के अधिकांश मार्ग यातायात के लिए खुले हैं. खराब मौसम के कारण प्रदेश की कुछ सड़कें प्रभावित हुईं थीं, लेकिन वर्तमान में पर्यटकों और आमजन के लिए अधिकतर सड़कें खोली जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जुलाई महीने में हज़ारों की संख्या में पर्यटकों ने हिमाचल की सैर की और इस वर्ष के अन्त तक पर्यटकों की संख्या दो करोड़ से अधिक रहने का अनुमान है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सैलानी प्रदेश के विभिन्न स्थलों की यात्रा से संबंधित जानकारी संबंधित ज़िला प्रशासन व पुलिस विभाग के हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटकों की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने को प्राथमिकता प्रदान कर रही है. सरकार ने आने वाले सालों में हर साल 5 करोड़ सैलानियों को हिमाचल बुलाने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में फ्लैश फ्लड की भी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.