सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सड़क हादसा सामने आया. यहां दो कारों की भीषण टक्कर में एक दंपति समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद दोनों कारों के बीच हुए जोरदार टक्कर का लाइव वीडियो भी सामने आया है. महज 28 सेंकेड का ये वीडियो हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई हिमाचल नंबर की गाड़ी में लगे कैमरे में कैद हुआ है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए हैं.
नेशनल हाईवे-07 पर रोड एक्सीडेंट
एसएचओ बृज लाल मेहता ने बताया कि हादसा नेशनल हाईवे-07 कालाअंब-पांवटा साहिब पर थाना सदर नाहन के तहत सामने आया. जहां बोहलियों के पास इन दो कारों की टक्कर में एक दंपति सहित 3 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती करवाया गया है. अमजद अली निवासी नाहन की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
उत्तराखंड व हिमाचल नंबर की कारों में टक्कर
एसएचओ बृज लाल मेहता ने बताया कि कालाअंब-पांवटा साहिब सड़क पर बोहलियों के पास उत्तराखंड व हिमाचल नंबर की दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में दोनों ही गाड़ियां काफी क्षतिग्रस्त हुई हैं. हादसे में हिमाचल नंबर की गाड़ी में सवार दंपति शिवम शर्मा और ओजस्वी निवासी पांवटा साहिब और दूसरी गाड़ी का ड्राइवर कैलाश चन्द्र गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज नाहन में किया जा रहा है.
एसएचओ बृज लाल मेहता ने बताया, "सड़क हादसे में शिकायत पर पुलिस ने उत्तराखंड निवासी कैलाश चंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घायलों का उपचार चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."
ये भी पढ़ें: भरमौर नेशनल हाईवे पर दो BIKES में हुई भिड़ंत, युवती की मौके पर मौत, दो घायल ये भी पढ़ें: निजी बस चालकों में आगे निकलने की होड़, महिला को छोटी बच्ची के साथ गाड़ी से उतारा ये भी पढ़ें: चंबा में रावी नदी में गिर गया था विदेशी बाइकर, दोस्तों ने जान पर खेलकर किया रेस्क्यू |