बूंदी. शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं.
कोतवाली थाना अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा द्वारा शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की. कोतवाली थाने से गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को टीवी टॉवर तिराहा, फुलसागर रोड बूंदी से डिटेन कर पूछताछ की गई, तो दोनों ने अपना नाम हंसराज उर्फ परमेश्वर गुर्जर व संजय कुमार भील बताया. दोनों आरोपियों ने शहर से मोटरसाइकिलें चोरी करना कबूल किया है. इनके कब्जे से बूंदी जिले से चोरी हुई चार मोटरसाइकिलों भी बरामद की हैं.
पढ़ें: Jodhpur Bike Theft Case: बाइक चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, 4 गिरफ्तार...29 बाइक बरामद
कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि गत 4 जनवरी को फरियादी मुरलीधर बैरवा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी की उसकी मोटरसाइकिल को नृसिंह आश्रम बाण गंगा के सामने से अज्ञात चोर चुराकर ले गया. वहीं गत 21 मार्च को जगदीश बैरवा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी मोटरसाइकिल को देवनारायण मन्दिर बाईपास रोड पर स्थित दुकानों के पास से अज्ञात चोर चुरा कर ले गया.
पढ़ें: जोधपुर में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरों से 16 बाइक बरामद
पुलिस ने दोनों प्रकरण दर्ज कर विशेष टीम गठित कर चोरी की मोटरसाइकिलों व चोरों की तलाश शुरू कर दी. टीम ने कार्रवाई करते हुए टीवी टॉवर तिराहा, फुलसागर रोड बूंदी से दोनों आरोपी हंसराज उर्फ परेमश्वर गुर्जर पुत्र किशनलाल और संजय कुमार भील पुत्र धनपाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की हैं. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.