ETV Bharat / state

मंदिर से चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़ें पुलिस के हत्थे, चोरी का सामान भी बरामद - मंदिर चोरी केस में 2 आरोपी गिरफ्तार

2 accused arrested in theft case पिरान कलियर थाना क्षेत्र स्थित मंदिर में हुई चोरी मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2024, 8:26 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मंदिर में चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो छोटी पीली धातु की गदा, माइक स्टैंड और मूर्तियों समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.

बता दें कि बीती 24 जनवरी को मंदिर समिति के अध्यक्ष अमित सैनी ने पिरान कलियर पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि इमली खेड़ा गांव के शिव मंदिर में बुधवार की सुबह मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर से मूर्तियां, पीतल के घंटे, माइक स्टैंड और चिराग समेत अन्य सामान गायब था. जिससे प्रतीत हुआ कि मंदिर से गायब हुआ सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और पुलिस टीम का गठन कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो आरोपी विवेक और एक नाबालिग किशोर को भूरे शाह पीर के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो छोटी पीली धातु की गदा, माइक स्टैंड और मूर्तियों समेत अन्य सामान बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: देहरादून पुलिस ने कानपुर के सुनार को किया अरेस्ट, चोरी की ज्वैलरी खरीदने का आरोप, बांग्लादेश से जुड़े केस के तार

पिरान कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह ने बताया कि एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: नक्सलियों को मोबाइल सप्लाई करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, 31 लाख के चोरी के फोन बरामद

रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मंदिर में चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो छोटी पीली धातु की गदा, माइक स्टैंड और मूर्तियों समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.

बता दें कि बीती 24 जनवरी को मंदिर समिति के अध्यक्ष अमित सैनी ने पिरान कलियर पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि इमली खेड़ा गांव के शिव मंदिर में बुधवार की सुबह मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर से मूर्तियां, पीतल के घंटे, माइक स्टैंड और चिराग समेत अन्य सामान गायब था. जिससे प्रतीत हुआ कि मंदिर से गायब हुआ सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और पुलिस टीम का गठन कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो आरोपी विवेक और एक नाबालिग किशोर को भूरे शाह पीर के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो छोटी पीली धातु की गदा, माइक स्टैंड और मूर्तियों समेत अन्य सामान बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: देहरादून पुलिस ने कानपुर के सुनार को किया अरेस्ट, चोरी की ज्वैलरी खरीदने का आरोप, बांग्लादेश से जुड़े केस के तार

पिरान कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह ने बताया कि एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: नक्सलियों को मोबाइल सप्लाई करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, 31 लाख के चोरी के फोन बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.