अजमेर : 1992 में देश में बहुचर्चित अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड के लंबित प्रकरण में फैसला 20 अगस्त के लिए टल गया है. प्रकरण में गुरुवार को अजमेर की पॉक्सो एक्ट प्रकरण की विशेष कोर्ट संख्या-दो में फैसला आना था. प्रकरण में छह आरोपियों में से एक आरोपी मुंबई निवासी इकबाल भाटी के बीमार होने के कारण कोर्ट ने फैसले की तारीख 20 अगस्त दी है.
अभियोजन विभाग में सहायक निदेशक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रकरण में अभियोजन पक्ष की ओर से 245 दस्तावेज और 104 गवाह पेश किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड प्रकरण में पूर्व में 9 आरोपियों को सेशन कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी, जबकि 6 आरोपियों को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार किया था. इस प्रकरण में एक आरोपी आत्महत्या कर चुका है. एक आरोपी अलमास महाराज घटना के बाद से ही अमेरिका भाग गया था, जहां उसने अमेरिका की नागरिकता भी हासिल कर ली है. कोर्ट ने आरोपी को भगोड़ा घोषित किया हुआ है.
इसे भी पढ़ें- अजमेर के 1992 ब्लैकमेल कांड पर बनीं फिल्म Ajmer Files, रिलीज होने के पहले ही विवादों में घिरी
20 अगस्त को आएगा फैसला : वीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रकरण में 6 आरोपियों के खिलाफ अभियोजन और बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी हो चुकी है. प्रकरण में गुरुवार को फैसला आना था, लेकिन एक आरोपी इकबाल भाटी के मुंबई में अस्पताल में भर्ती होने के कारण वह कोर्ट में पेश नहीं हो पाया. इस कारण कोर्ट ने फैसले की अगली तारीख 20 अगस्त दी है. आरोपियों में सैयद नफीस चिश्ती, सैयद सलीम चिश्ती, सौहेल गनी, नसीम उर्फ टार्जन, सैयद जमीर हुसैन और इकबाल भाटी शामिल हैं.