बीकानेर: जिला पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से गुम हुए करीब 190 मोबाइल को बरामद करने में सफलता हासिल की है. यह मोबाइल अलग-अलग थाना क्षेत्र से गुम हुए थे. इसके बाद इन मोबाइलों को दूसरे लोगों ने या तो खरीदा या फिर जिन्हें मिले उन्होंने काम में लेना शुरू कर दिया.
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने मंगलवार को बताया कि बरामद मोबाइलों की कीमत करीब 40 लाख रुपए है. इनमें एप्पल, सैमसंग वीवो सहित अन्य कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं. ये मोबाइल अलग-अलग राज्यों से बरामद हुए हैं. कुछ मोबाइल राजस्थान के शहरों से भी जब्त किए गए.
पढ़ें: भीलवाड़ा पुलिस ने खोज निकाले 25 लाख रुपए के 124 फोन, दो आरोपी गिरफ्तार
आईएमईआई नंबर से लगाया पता: एसपी ने बताया कि मोबाइल गुम होने पर उनके मालिकों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने आईएमईआई नंबर से इनकी ट्रेसिंग की और जब मोबाइल चालू हुआ तो जो व्यक्ति इस मोबाइल को उपयोग कर रहा था, उससे बात की गई और मोबाइल बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुम और चोरी हुए मोबाइल को लेकर आगे भी पुलिस का अभियान जारी रहेगा. फिलहाल वर्तमान में जब्त 190 मोबाइल को अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्ज रिपोर्ट अनुसार भिजवाया जाएगा. वहां से संबंधित मालिक को इसके सुपुर्द किया जाएगा.