नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के पल्ला यमुना एक नंबर घाट पर बुधवार को चार युवक नदी में डूब गए. जिनमें से एक युवक लापता बताया जा रहा है. वहीं तीन युवकों को यमुना से बाहर निकाल लिया गया है.
चारों ने पहले यमुना किनारे बैठकर पार्टी की, फिर नहाले लगे. गहराई का अंदाजा नहीं होने के चलते डूबने लगे. इनमें से एक युवक तैरना जानता था, उसने जैसे-तैसे एक साथी को अपने साथ बाहर निकाला, दूसरा साथी करीब 200 मीटर की दूरी पर बाहर निकल आया लेकिन देव सिसोदिया नाम का युवक नदी में डूब गया.
जानकारी के अनुसार चारो बख्तावरपुर के बलधारी कॉलोनी और सिसोदिया मोहल्ले के रहने वाले थे. जिनका नाम देव सिसोदिया, कुणाल, शिवम और गोपाल बताया जा रहा है. बुधवार शाम पल्ला गांव के यमुना घाट पर घूमने के लिए पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने पहले पार्टी की और उसके बाद चारों ने यमुना में नहाने के लिए एक साथ छलांग लगा दी. इस दौरान 18 साल का देव गहरे पानी में डूब गया.
यह भी पढ़ें- यमुना नदी में नहाने गए 10वीं के 4 स्टूडेंट्स डूबे, 3 की मिली बॉडी
घटना के बाद देव सिसोदिया के दोस्तों ने उसके परिजनों और पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. सुचना पर अलीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर काफी देर से पहुंची, जिससे आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. कल देर रात अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया था. आज गुरुवार सुबह से ही दमकल कर्मी और गोताखोरों की टीम मौके पर मौजूद है रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के सोनिया विहार इलाके के यमुना में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, शव बरामद