ETV Bharat / state

फैक्ट्री मालिक के कार से कुचली गई 18 माह की बच्ची, कार्रवाई न होने पर चाचा ने कमिश्नर दफ्तर के गेट पर किया आत्मदाह का प्रयास - Meerut suicide attempt - MEERUT SUICIDE ATTEMPT

मेरठ में दो दिन पहले शनिवार को थाना नौचंदी क्षेत्र के प्रीत विहार इलाके में फैक्ट्री मालिक ने कार से 18 माह की बच्ची को कुचल दिया था. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग बच्ची का परिवार करता रहा. लेकिन आरोप है कि पुलिस फैक्ट्री मालिक को बचाने में लगी रही.

मेरठ में पुलिस से नाराज बच्ची के चाचा ने आत्मदाह का प्रयास किया.
मेरठ में पुलिस से नाराज बच्ची के चाचा ने आत्मदाह का प्रयास किया. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 4:26 PM IST

मेरठ में पुलिस से नाराज बच्ची के चाचा ने आत्मदाह का प्रयास किया. (Video Credit; ETV Bharat)

मेरठ : दो दिन पहले शनिवार को थाना नौचंदी क्षेत्र के प्रीत विहार इलाके में फैक्ट्री मालिक ने कार से 18 माह की बच्ची को कुचल दिया था. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग बच्ची का परिवार करता रहा. लेकिन आरोप है कि पुलिस फैक्ट्री मालिक को बचाने में लगी रही. इससे नाराज बच्ची के चाचा ने सोमवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय के गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया और कोतवाली ले गए. इस दौरान मृतक बच्ची का चाचा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाता रहा. साथ ही पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए.

प्रीत विहार इलाके में अभिषेक प्रजापति का परिवार रहता है. अभिषेक नर्सिंग होम में कंपाउंडर है. बीते शनिवार नर्सिंग होम में ड्यूटी कर रहा था. इस दौरान पत्नी गुड्डन और 18 महीने की बेटी तनिष्का घर में मौजूद थी. बताते हैं कि तनिष्का घर के आंगन से खेलते हुए सड़क पर निकल गई. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया. मासूम की मौके पर मौत हो गई. कार का मालिक प्रीत विहार का ही रहने वाला धागा फैक्ट्री का मालिक संजय गुप्ता है. इस घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने कार मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

इससे नाराज होकर सोमवार को बच्ची के चाचा विक्रांत ने मेरठ मंडल आयुक्त कार्यालय के मेन गेट पर पहुंचकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया और आत्मदाह का प्रयास किया. इस घटना से हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह विक्रांत को पकड़ा. विक्रांत ने थाना नौचंदी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. विक्रांत बार-बार कहता रहा कि सरकार का बुलडोजर गरीबों पर चलता है और इस घटना को अंजाम देने वाला एक अमीर आदमी है, इसी वजह से थाना पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. मामूली धाराओं में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें : घुटनों के बल चलकर सड़क पर आ गई 18 महीने की मासूम, कार ने कुचला, मौके पर ही मौत, हंगामा - Meerut hit and run

मेरठ में पुलिस से नाराज बच्ची के चाचा ने आत्मदाह का प्रयास किया. (Video Credit; ETV Bharat)

मेरठ : दो दिन पहले शनिवार को थाना नौचंदी क्षेत्र के प्रीत विहार इलाके में फैक्ट्री मालिक ने कार से 18 माह की बच्ची को कुचल दिया था. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग बच्ची का परिवार करता रहा. लेकिन आरोप है कि पुलिस फैक्ट्री मालिक को बचाने में लगी रही. इससे नाराज बच्ची के चाचा ने सोमवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय के गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया और कोतवाली ले गए. इस दौरान मृतक बच्ची का चाचा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाता रहा. साथ ही पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए.

प्रीत विहार इलाके में अभिषेक प्रजापति का परिवार रहता है. अभिषेक नर्सिंग होम में कंपाउंडर है. बीते शनिवार नर्सिंग होम में ड्यूटी कर रहा था. इस दौरान पत्नी गुड्डन और 18 महीने की बेटी तनिष्का घर में मौजूद थी. बताते हैं कि तनिष्का घर के आंगन से खेलते हुए सड़क पर निकल गई. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया. मासूम की मौके पर मौत हो गई. कार का मालिक प्रीत विहार का ही रहने वाला धागा फैक्ट्री का मालिक संजय गुप्ता है. इस घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने कार मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

इससे नाराज होकर सोमवार को बच्ची के चाचा विक्रांत ने मेरठ मंडल आयुक्त कार्यालय के मेन गेट पर पहुंचकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया और आत्मदाह का प्रयास किया. इस घटना से हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह विक्रांत को पकड़ा. विक्रांत ने थाना नौचंदी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. विक्रांत बार-बार कहता रहा कि सरकार का बुलडोजर गरीबों पर चलता है और इस घटना को अंजाम देने वाला एक अमीर आदमी है, इसी वजह से थाना पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. मामूली धाराओं में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें : घुटनों के बल चलकर सड़क पर आ गई 18 महीने की मासूम, कार ने कुचला, मौके पर ही मौत, हंगामा - Meerut hit and run

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.