पलामूः राजद के 18 नेताओं ने पलामू लोकसभा सीट से टिकट पाने के लिए अपना आवेदन और बॉयोडाटा दिया है. आवेदन देने वालों में पार्टी से जुड़े कई कार्यकर्ता हैं. जबकि कुछ बाहरी लोग भी हैं. एक पूर्व सांसद के दो बेटों ने टिकट ने लिए आवेदन दिया है.
सीट शेयरिंग के बाद नाम की घोषणा
दरसल झारखंड में अभी इंडि गठबंधन में सीट शेयरिंग की तस्वीर साफ नहीं हुई है. राष्ट्रीय जनता दल ने पलामू, चतरा, कोडरमा और गोड्डा लोकसभा सीट पर अपना दावा प्रस्तुत किया है. पलामू लोकसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल की परंपरागत सीट रही है. यहां पार्टी के नेता चुनाव जीत चुके हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने टिकट के लिए नेताओं से आवेदन मांगा था. इसी कड़ी में चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं ने आवेदन दिया है. चुनाव लड़ने के लिए कौन-कौन से लोगों ने आवेदन दिया है इसे गोपनीय रखा गया है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने बताया कि सीट शेयरिंग के बाद तस्वीर साफ होगी. टिकट किसे मिलेगा यह आलाकमान तय करेगा.
कई नेता राष्ट्रीय जनता दल के संपर्क में, राजद ने लगाई ताकत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दूसरों दलों के नेता भी राष्ट्रीय जनता दल के संपर्क में हैं. एक महिला नेत्री ने भी राष्ट्रीय जनता दल से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. महिला एक राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन वहां टिकट नहीं मिल पाया. इसके अलावा कई और बड़े नेता हैं जो राष्ट्रीय जनता दल के आलाकमान के संपर्क में हैं. राष्ट्रीय जनता दल पलामू लोकसभा सीट से एक मजबूत प्रत्याशी को उतारना चाहता है. राष्ट्रीय जनता दल पलामू लोकसभा सीट से 2005 और 2007 में सांसद का चुनाव जीत चुका है. पलामू का इलाका राष्ट्रीय जनता दल का मजबूत गढ़ माना जाता है.
ये भी पढ़ेंः
Video Explainer: पलामू लोकसभा सीट पर बीजेपी-आरजेडी की अच्छी पकड़, जानिए क्या है इस का इतिहास