ETV Bharat / state

डीयू में रोजगार मेले के अंतिम दिन 1777 छात्र पहुंचे, अगले महीने कंपनियां छात्रों को देंगी चयन की सूचना - DELHI UNIVERSITY JOB FAIR - DELHI UNIVERSITY JOB FAIR

DELHI UNIVERSITY JOB FAIR: दिल्ली विश्वविद्यालय के रोजगार मेले में आखिरी दिन 1777 छात्र पहुंचे. हालांकि इंटरव्यू बाकी रहने के चलते छात्रों के चयन की प्रक्रिया नहीं पूरी हो पाई है. पढ़ें पूरी खबर..

DELHI UNIVERSITY JOB FAIR
DELHI UNIVERSITY JOB FAIR
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 25, 2024, 10:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में गुरुवार को दो दिवसीय जॉब और इंटरर्नशिप मेले का समापन हो गया. दूसरे दिन 1777 छात्र जॉब व इंटर्नशिप के लिए मेले में पहुंचे. डीयू के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज डॉ. हेना सिंह ने बताया कि दूसरे दिन 1777 छात्रों के पहुंचने और पहले दिन के छात्रों के भी साक्षात्कार बाकी रहने के चलते छात्रों की चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई.

कंपनियों ने यहां छात्रों की लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार लेने के बाद अब अंतिम चयन परिणाम की घोषणा करने के लिए उन्हें छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करना होगा. इसके लिए कंपनियों ने 15 से 20 दिन का समय मांगा है. अब कंपनियां अपने कार्यालय में छात्रों के प्रदर्शन को देखकर उनके चयन होने की सूचना विश्वविद्यालय को भेजेंगी.

सेंट्रल प्लेसमेंट सेल इंचार्ज ने बताया कि हमें इस बार 1000 से अधिक छात्रों का चयन होने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि इस बार कंपनियां को भी छात्रों के चयन के लिए काफी उत्साहित देखा गया. साथ ही छात्रों में भी नौकरी पाने के लिए अलग ही ललक थी. इस बार एजुकेटर कंपनियों ने छात्रों को नौकरी देने में अधिक रुचि दिखाई है. इन कंपनियों ने कंटेंट राइटर से लेकर अलग-अलग भाषाओं का अनुवाद करने के लिए अनुवादक और आईटी, मार्केटिंग, फाइनेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में छात्रों का चयन किया है.

उन्होंने कहा कि अब वह जमाना नहीं है कि जब सामान्य स्नातक करने वाले छात्रों को नौकरी न मिले. इस बार सबसे अधिक मांग सामान्य ग्रेजुएशन वाले छात्रों की ही देखी गई, क्योंकि बीए और बीए ऑनर्स करने वाले छात्रों की भाषा, लेखन, अनुवाद और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी के आधार पर कंपनियों ने उनको काफी उपयोगी माना है. फिलहाल चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. 15 से 20 दिनों में छात्रों को प्लेसमेंट के बारे में बताया जाएगा. दूसरे दिन भी छात्रों के साक्षात्कार लिए गए. मेले के लिए 27 कंपनियों ने पंजीकरण कराया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली विश्वविद्यालय में 25 अप्रैल से शुरू होंगे पीजी दाखिले के लिए पंजीकरण, जानें पीजी फॉर्म पर अपडेट

इन कंपनियों ने दिए छात्रों को ऑफर: गुरुवार को मिंत्रा, जोमैटो, डिकैथलॉन, नेक्स्ट आईआरएस, एक्सपर्ट ग्लोबल, पैसा बाजार, वीटा नोवा, प्लाडा, एटीएस, डीटीएल, इन्फोजिनी, बैक बेंचर्स, संपर्क, प्लैनेट स्पार्क, नेत्रिका, इन्फिहिल, एचडीबी, बजाज कैपिटल, एफआरआर फॉरेक्स, एक्सिस व टीसीएस जैसी कंपनियां कैंपस में आईं. सबसे अधिक संख्या एजुकेटर कंपनियों की रही.

उन्होंने लिखित परीक्षा और ग्रुप डिस्कशन भी कराया. कंपनियों ने बताया कि वे कम से कम 10-10 छात्रों का चयन इंटरर्नशिप के लिए करेंगी. इस प्लेसमेंट व इंटर्नशिप मेले में स्नातक और परास्नातक छात्रों ने हिस्सा लिया. डीयू की ओर से कंपनियों को न्यूनतम सैलरी पैकेज 3.5 लाख रुपये तक रखने को कहा गया है और अधिकतम वे कितना भी ऑफर कर सकती हैं. मेले से छात्रों को 10 लाख रुपये सालाना तक के ऑफर मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें-डीयू के कॉलेजों में अटेंडेंस मामले को लेकर हुई बैठक, DU प्रशासन ने कॉलेजों को दिए कई आदेश

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में गुरुवार को दो दिवसीय जॉब और इंटरर्नशिप मेले का समापन हो गया. दूसरे दिन 1777 छात्र जॉब व इंटर्नशिप के लिए मेले में पहुंचे. डीयू के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज डॉ. हेना सिंह ने बताया कि दूसरे दिन 1777 छात्रों के पहुंचने और पहले दिन के छात्रों के भी साक्षात्कार बाकी रहने के चलते छात्रों की चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई.

कंपनियों ने यहां छात्रों की लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार लेने के बाद अब अंतिम चयन परिणाम की घोषणा करने के लिए उन्हें छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करना होगा. इसके लिए कंपनियों ने 15 से 20 दिन का समय मांगा है. अब कंपनियां अपने कार्यालय में छात्रों के प्रदर्शन को देखकर उनके चयन होने की सूचना विश्वविद्यालय को भेजेंगी.

सेंट्रल प्लेसमेंट सेल इंचार्ज ने बताया कि हमें इस बार 1000 से अधिक छात्रों का चयन होने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि इस बार कंपनियां को भी छात्रों के चयन के लिए काफी उत्साहित देखा गया. साथ ही छात्रों में भी नौकरी पाने के लिए अलग ही ललक थी. इस बार एजुकेटर कंपनियों ने छात्रों को नौकरी देने में अधिक रुचि दिखाई है. इन कंपनियों ने कंटेंट राइटर से लेकर अलग-अलग भाषाओं का अनुवाद करने के लिए अनुवादक और आईटी, मार्केटिंग, फाइनेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में छात्रों का चयन किया है.

उन्होंने कहा कि अब वह जमाना नहीं है कि जब सामान्य स्नातक करने वाले छात्रों को नौकरी न मिले. इस बार सबसे अधिक मांग सामान्य ग्रेजुएशन वाले छात्रों की ही देखी गई, क्योंकि बीए और बीए ऑनर्स करने वाले छात्रों की भाषा, लेखन, अनुवाद और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी के आधार पर कंपनियों ने उनको काफी उपयोगी माना है. फिलहाल चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. 15 से 20 दिनों में छात्रों को प्लेसमेंट के बारे में बताया जाएगा. दूसरे दिन भी छात्रों के साक्षात्कार लिए गए. मेले के लिए 27 कंपनियों ने पंजीकरण कराया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली विश्वविद्यालय में 25 अप्रैल से शुरू होंगे पीजी दाखिले के लिए पंजीकरण, जानें पीजी फॉर्म पर अपडेट

इन कंपनियों ने दिए छात्रों को ऑफर: गुरुवार को मिंत्रा, जोमैटो, डिकैथलॉन, नेक्स्ट आईआरएस, एक्सपर्ट ग्लोबल, पैसा बाजार, वीटा नोवा, प्लाडा, एटीएस, डीटीएल, इन्फोजिनी, बैक बेंचर्स, संपर्क, प्लैनेट स्पार्क, नेत्रिका, इन्फिहिल, एचडीबी, बजाज कैपिटल, एफआरआर फॉरेक्स, एक्सिस व टीसीएस जैसी कंपनियां कैंपस में आईं. सबसे अधिक संख्या एजुकेटर कंपनियों की रही.

उन्होंने लिखित परीक्षा और ग्रुप डिस्कशन भी कराया. कंपनियों ने बताया कि वे कम से कम 10-10 छात्रों का चयन इंटरर्नशिप के लिए करेंगी. इस प्लेसमेंट व इंटर्नशिप मेले में स्नातक और परास्नातक छात्रों ने हिस्सा लिया. डीयू की ओर से कंपनियों को न्यूनतम सैलरी पैकेज 3.5 लाख रुपये तक रखने को कहा गया है और अधिकतम वे कितना भी ऑफर कर सकती हैं. मेले से छात्रों को 10 लाख रुपये सालाना तक के ऑफर मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें-डीयू के कॉलेजों में अटेंडेंस मामले को लेकर हुई बैठक, DU प्रशासन ने कॉलेजों को दिए कई आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.