डीग. जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत थाना सीकरी और पहाड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान कुल 17 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 4 बाल अपचारीयों को भी निरुद्ध किया गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 31 एंड्रॉयड मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड, एक बोलेरो गाड़ी और एक बाइक जब्त की.
सीकरी थाना में 12 ठग गिरफ्तार : डीग एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि सीकरी के थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. यह गिरोह फर्जी मोबाइल नंबर और सिम का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी विज्ञापन के जरिए लोगों को ठग रहा था. गिरफ्तार आरोपियों में मुस्ताक , इरफान , इस्ताक , सद्दल उर्फ सादिल , राहुल , शाहरुख , तौफीक , अहमद, तारिफ , रकमू उर्फ रसमु , सरफराज और हारिस शामिल हैं. इन आरोपियों से 22 एंड्रॉयड मोबाइल, 1 एटीएम कार्ड, एक बोलेरो गाड़ी (RJ05-UA-0935) और एक मोटरसाइकिल (RJ02-NB-5558) जब्त की गई है.
साइबर ठगी के तरीके : यह गिरोह फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाकर विभिन्न तरीकों से लोगों को ठगता था. इनमें पुराने सिक्कों और नोटों की खरीद-बिक्री के फर्जी विज्ञापन, पेन-पेंसिल जैसे ऑनलाइन काम के नाम पर एडवांस शुल्क लेना, लड़कियों के रूप में अश्लील वीडियो कॉल करके ब्लैकमेल करना और पुलिस या यूट्यूब अधिकारियों की पहचान बनाकर पैसे ऐंठना शामिल था. इसके साथ ही ठगी से प्राप्त पैसे को कमीशन के रूप में निकालने का काम भी किया जाता था.
पहाड़ी थाना में 5 ठग गिरफ्तार, 4 बाल अपचारी निरुद्ध : पहाड़ी थानाधिकारी बनी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया और 4 बाल अपचारीयों को निरुद्ध किया. गिरफ्तार आरोपियों में तसलीम , मुस्तकीम, अजरू , जैद और जहीर शामिल हैं. इन आरोपियों से 9 एंड्रॉयड मोबाइल और 3 फर्जी सिम कार्ड जब्त किए गए हैं. यह गिरोह सोशल मीडिया पर लड़कियों के रूप में चैट करता था और अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को धमकी देकर पैसे वसूलता था.
जांच जारी : एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस दोनों थाना क्षेत्रों में गिरफ्तार आरोपियों के अन्य सहयोगियों का पता लगाने में जुटी हुई है. सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. मामले की गहन जांच जारी है.