चित्रकूट : जनपद के ग्राम पंचायत बिहारा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अचानक 17 छात्र-छात्राओं के बेहोश होकर गिरने से हड़कंप मच गया. मामले के बाद शिक्षकों के हाथ पैर फूल गए. जिनका प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में करवाया गया, जहां दो की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मामला सदर तहसील कर्वी के ग्राम पंचायत बिहारा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, विद्यालय में प्रार्थना के दौरान एक छात्रा बेहोश होकर गिर गई, जिसके बाद दो छात्राएं उसे पकड़कर क्लास रूम में ले जाने लगीं तभी उन दो छात्राओं की भी हालत बिगड़ गई और देखते ही देखते एक-एक करके कई छात्र छात्राएं बेहोश होने लगे. घटना के बाद शिक्षकों के हाथ पैर फूल गए. तभी शिक्षकों ने आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां करीब 17 छात्र-छात्राओं का इलाज किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद 15 छात्र-छात्राएं ठीक हो गईं, लेकिन दो की हालत में सुधार नहीं हुआ है, जिसमें एक छात्रा की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डॉ. उमेश निषाद का कहना है कि 17 बच्चे अस्पताल लाए गए थे, जिनको बेहोशी और सिर में दर्द होने की समस्या बताई जा रही थी. जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है, जिसमें 15 बच्चे ठीक हो गए हैं. दो की हालत में सुधार नहीं हुआ है, जिसमें एक की हालत गंभीर है. छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. प्रथम दृष्टया गर्मी से बच्चों के बीमार होने का कारण पता चल रहा है.
क्षेत्राधिकारी राजकमल ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय के लगभग 17 छात्र-छात्राओं की हालत प्रार्थना करते समय ही बीच में बिगड़ गई थी. सूचना के बाद पीआरबी 112 के साथ ही एंबुलेंस को मौके पर विद्यालय बुलवाया गया और उन्हें समय रहते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराएगा, जहां 15 छात्र-छात्राओं की हालत स्थिर है, वहीं दो बच्चों के सिर और पेट में दर्द की शिकायत के बाद उनके परिजनों के आग्रह और डॉक्टर की सलाह के बाद जिला अस्पताल सोनेपुर रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : आगरा में चलती कार में इंजीनियरिंग छात्रा से रेप; चीखने पर म्यूजिक किया तेज, अर्धनग्न कर सड़क पर फेंका - Lucknow Engineering student raped