विकासनगर: क्षेत्र में एक किशोर द्वारा शक्ति नहर में कूदने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद SDRF और जल पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन अभी तक किशोर का कोई सुराग नहीं लगा है. बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय नीरज अपनी मौसी के घर लखवार कॉलोनी डाकपत्थर आया था.
अभी तक किशोर का नहीं लगा सुराग: एसडीआरएफ के उप निरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि कूदने वाले किशोर की पहचान नीरज (उम्र 16 साल) निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है. किशोर की तलाश में सर्च अभियान जारी है, लेकिन अभी तक किशोर नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि किशोर के नहर में कूदने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
मौसी के घर आया था किशोर : विकासनगर पुलिस ने बताया कि आज सूचना प्राप्त हुई कि एक किशोर शक्ति नहर में कूद गया है. एसडीआरएफ और जल पुलिस को सूचित कर मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया गया, लेकिन किशोर का कोई पता नहीं चला. उन्होंने बताया कि 16 वर्षीय नीरज अपनी मौसी के घर आया था.
पानी में डूबने से बचा था सैलानी: बता दें कि बीते दिन मुनिकेरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत नावघाट पर राजस्थान से घूमने आए पांच पर्यटक में से एक पर्यटक गंगा में नहाते वक्त डूबने लगा था, जिसे जल पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बचा लिया था.
ये भी पढ़ें-