सिंगरौली: एमपी के सिंगरौली जिले में एक शासकीय स्कूल में शनिवार को एक परेशान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरा झांपी में लगभग 16 छात्र-छात्राओं की तबियत अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर लाया गया जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.
बच्चों की तबियत बिगड़ने का कारण स्पष्ट नहीं
इस घटना की खबर लगते ही सिंगरौली कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उनका हाल-चाल लेने पहुंच गई. फिलहाल तबियत बिगड़ने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस घटना से बच्चों एवं उनके अभिभावकों में डर का माहौल है.
- झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बिगड़ी तबियत, 2 अस्पताल से किया रेफर, 3 तीसरे में जारी इलाज
- समोसे में आलू के साथ मिली मरी हुई छिपकली, खाते ही बिगड़ी 5 वर्षीय मासूम की तबियत
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के पिपरा झांपी के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. अचानक उनके शरीर में दर्द होने लगा और अचानक 16 छात्र-छात्राओं की तबियत खराब हो गई. इनमें ज्यादातर बच्चे कक्षा आठवीं के हैं. इसकी सूचना लगते ही सभी बीमार बच्चों को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर बैढ़न लाया गया जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. फिलहाल उनकी हालत सामान्य बनी हुई है.
सिंगरौली कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर जाना बच्चों का हाल
घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला प्रशासनिक टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल-चाल जाना. हालांकि बच्चों की तबियत बिगड़ने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस घटना के बाद स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं में डर का माहौल है.
सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा "बच्चों की तबियत खराब होने की शिकायत आई थी. उनके हाथ-पैर में अचानक दर्द होने लगा था. फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है, सभी सामान्य स्थिति में हैं. कुछ बच्चे डर गए हैं जिनका मनोवैज्ञानिक इलाज भी किया जा रहा है.