जोधपुर. मेहरानगढ़ दुर्ग में मेहरानगढ़ म्युजियम ट्रस्ट द्वारा 15वें सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल (एसएसएफ) का आयोजन 23 से 25 फरवरी तक होगा. देश-विदेश से आए बेहतरीन कलाकार इस फेस्टिवल में अपनी शानदार कला को प्रस्तुत कर संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करेंगे.
उत्सव के संरक्षक पूर्व महाराजा गजसिंह द्वितीय मारवाड़-जोधपुर हैं. सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल का यह 15वां संस्करण 23 से 25 फरवरी तक जोधपुर के ऐतिहासिक मेहरानगढ़ दुर्ग में आयोजित किया जाएगा. पिछले कुछ वर्षों में इस महोत्सव ने दुनिया भर से विविध संगीत परंपराओं को एक आम मंच पर लाने में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. कलाकार न केवल अद्वितीय संगीत बनाने के लिए मंच साझा करेंगे. बल्कि साथ ही वे विभिन्न संस्कृतियों से भी सीखेंगे. राजस्थानी संगीतकारों के समूह भी अपने प्रदर्शन और विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय संगीतकारों के साथ सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां देंगे.
पढ़ें: कल से शुरू होगा 14वां सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल, सूफी कलाकारों और संगीतकारों को दिखेगी जुगलबंदी
उत्सव के कलात्मक निदेशक एलेन वेबर ने कहा कि इस आगामी संस्करण में प्रदर्शन करने वाले कुछ संगीतकार ऐसे भी हैं जिनके पूर्वज समय और पर्यावरण के अथाह क्षेत्र से होकर आए थे. चाहे वह तिब्बती हिमालय से आए हों या किर्गिस्तान की खोई हुई घाटियों से आए हों. इस वर्ष का मुख्य आकर्षण पिता से पुत्रों की थीम पर आधारित विशेष प्रदर्शन है. मोहन वीणा वादक, पंडित विश्व मोहन भट्ट जैसे कलाकार अपने बेटों सलिल भट्ट और अंकित भट्ट के साथ प्रदर्शन करेंगे. बांसुरी के उस्ताद पंडित राजेंद्र प्रसन्ना अपने बेटों राजेश, ऋषभ और रितेश के साथ प्रस्तुति देंगे. शुभा मुद्गल की सुरमई, भावपूर्ण, मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति होगी.
पढ़ें: सूफी फेस्टिवल 2023 में पंडित विश्व मोहन भट्ट की वीणा ने मोहा मन, देखिए Video
फेस्टिवल में देश-विदेश के ये कलाकार लेंगे भाग: फेस्टिवल में अमान अली बंगश और अयान अली बंगश और पेड्रो जेवियर गोंजालेज, उज्बेकिस्तान से इलियास अरबोव, सेनेगल से चेरिफ मबाओ, किर्गिस्तान से एलेमन कान्यबेकोव और कामुज ऐबेब कान्यबेकोव की प्रस्तुति, पद्मश्री अनवर खान मंगनियार, शहनाई बंधु संजीव शंकर, अश्विनी शंकर, पार्व बाउल, पाबूजी फड कलाकार, जादूगर नारायणन, तिब्बत से लोबसांग चोंजोर, मुख्तियार अली, परर्व इल्यास खान, पेपे खान, दिलावर खान, सरदार खान, दरिया, कीलम और कई अन्य कलाकार प्रस्तुति दें.