कोटा. जिले के सीमलिया थाना इलाके में 15 वर्षीय बालिका की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. वह कक्षा 8 की छात्रा थी. घटना के समय घर पर वह अकेली थी. उसने कमरा बंद करके आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिजनों के वापस घर लौटने पर मिली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को कोटा के एमबीएस अस्पताल में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
सीमलिया थाने के सहायक उप निरीक्षक नंदकिशोर ने बताया कि घटना रविवार रात को हुई है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही शव को कब्जे में लिया था. घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली गई है. बालिका ने आत्महत्या क्यों की है, इसके कारणों की जांच की जा रही है.
पढ़ें: नाबालिग बहनों ने रेप के बाद बदनामी के डर से दी जान
बालिका के चाचा ने बताया कि घटना के समय उनका भाई पड़ोस में कोई कार्यक्रम में शामिल होने वहां गए हुए थे. मृतक छात्रा की मां और भाई बाजार में सब्जी लेने गई हुई थी, जबकि उसकी तीन बहनों का विवाह पहले हो चुका है. मां-भाई के बाजार जाने के बाद उसने कमरे का दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली. जब परिजन वापस लौटे तब कमरे में टीवी चल रही था. काफी आवाज देने के बाद भी मृतक ने कमरा नहीं खोला. बाद में पीछे के रास्ते से अंदर जाकर जब देखा तो वो आत्महत्या की स्थिति में थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.