ETV Bharat / state

शिमला में 15 साल की लड़की ने किया सुसाइड, 10वीं क्लास में पढ़ती थी छात्रा - Girl committed suicide in Shimla

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 7:37 PM IST

Girl committed suicide in Shimla: 15 साल की लड़की ने शिमला में सुसाइड किया है. सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Girl committed suicide in Shimla
शिमला में लड़की ने किया सुसाइड (कॉन्सेप्ट इमेज)

शिमला: राजधानी शिमला में 15 साल की लड़की ने सुसाइड कर लिया. छात्रा शहर के एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी. परिजन छात्रा को आईजीएमसी अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक बालूगंज थाने के तहत आने वाले कोमली बैंक में यह मामला पेश आया है. लड़की का परिवार बीते 10 सालों से यहां पर किराए के मकान में रहता है. लड़की के पिता ज्वेलरी की दुकान में काम करते हैं. लड़की ने सुसाइड क्यों किया इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, बालूगंज थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. लड़की के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी.
आईजीएमसी में सीएमओ डॉ. महेश ने बताया कि "उनके पास एक 15 साल की लड़की को लाया गया था जो मृत अवस्था में थी. मामला सुसाइड का लग रहा है जिसकी पुलिस जांच कर रही है."

मनोचिकित्सक की मानें तो आत्महत्या के कई कारण हैं. इनमें मानसिक तनाव, दबाव या अन्य कारण हैं. इसमें लोग आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं जो आत्महत्या करते हैं उनमें कुछ दिन पहले ही लक्षण दिखाई देने लगते हैं. ऐसी स्थिति में दोस्त या परिवार के अन्य सदस्यों को चाहिए कि वे समय पर ऐसे व्यक्ति का इलाज व काउंसलिंग के लिए डॉक्टर के पास ले जाएं.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड पुरंजन ठाकुर गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा, रिमांड पर लेने की तैयारी

शिमला: राजधानी शिमला में 15 साल की लड़की ने सुसाइड कर लिया. छात्रा शहर के एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी. परिजन छात्रा को आईजीएमसी अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक बालूगंज थाने के तहत आने वाले कोमली बैंक में यह मामला पेश आया है. लड़की का परिवार बीते 10 सालों से यहां पर किराए के मकान में रहता है. लड़की के पिता ज्वेलरी की दुकान में काम करते हैं. लड़की ने सुसाइड क्यों किया इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, बालूगंज थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. लड़की के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी.
आईजीएमसी में सीएमओ डॉ. महेश ने बताया कि "उनके पास एक 15 साल की लड़की को लाया गया था जो मृत अवस्था में थी. मामला सुसाइड का लग रहा है जिसकी पुलिस जांच कर रही है."

मनोचिकित्सक की मानें तो आत्महत्या के कई कारण हैं. इनमें मानसिक तनाव, दबाव या अन्य कारण हैं. इसमें लोग आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं जो आत्महत्या करते हैं उनमें कुछ दिन पहले ही लक्षण दिखाई देने लगते हैं. ऐसी स्थिति में दोस्त या परिवार के अन्य सदस्यों को चाहिए कि वे समय पर ऐसे व्यक्ति का इलाज व काउंसलिंग के लिए डॉक्टर के पास ले जाएं.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड पुरंजन ठाकुर गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा, रिमांड पर लेने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.