रांची: राजधानी में देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार 10 सेक्स वर्कर समेत 15 लोगों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. सोमवार को रांची के अलग-अलग होटलों में छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया गया था.
होटल के मैनैजर और कर्मचारी भी गिरफ्तार
रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से देह व्यापार चलाने वाले, देह व्यापार में शामिल लड़कियों और इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, इन सभी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार किए गए 15 लोगों में एक सेक्स वर्कर के साथ-साथ होटल का मैनेजर और कर्मचारी भी शामिल है. सभी की मिलीभगत से एक बड़ा सिंडिकेट बनाकर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था.
आधार कार्ड एवं अन्य पहचान पत्रों का हो रहा सत्यापन
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि छापेमारी में देह व्यापार में संलिप्त लड़कियों के पहचान पत्र भी जब्त किये गये हैं, प्रारंभिक जांच में सभी फर्जी प्रतीत हो रहे हैं. बरामद दस्तावेजों की जांच यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लड़कियां मूल रूप से कहां की रहने वाली हैं. अब तक की जांच और उनकी भाषा के आधार पर सभी लड़कियां पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के इलाके की रहने वाली बताई जा रही हैं.
सीसीटीवी जब्त, जांच जारी
पुलिस की जांच में पता चला है कि जिन होटलों पर पुलिस ने छापा मारा वहां लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था. मामले की जांच की दिशा को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस सभी होटलों के सीसीटीवी कैमरे और गेट जब्त कर उनकी जांच करा रही है. रांची सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पूरा कारोबार ऑनलाइन चल रहा था और बरामद मोबाइल में पेटीएम और फोनपे में भारी मात्रा में लेनदेन के सबूत मिले हैं.
सोमवार को हुई थी छापेमारी
रांची पुलिस ने सोमवार को शहर के दो थाना क्षेत्रों में स्थित तीन होटलों में छापेमारी की थी. छापेमारी में 10 लड़कियों समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया. दरअसल, रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में बड़े पैमाने पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है.
एसएसपी की विशेष टीम के साथ सदर थाने की पुलिस ने सबसे पहले बूटी मोड़ स्थित रॉयल इन और कोकर स्थित ओयो होतक में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस टीम ने देह व्यापार में लिप्त सात लड़कियों और एक लड़के के साथ-साथ दोनों होटलों के मैनेजरों को भी पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस टीम ने डेली मार्केट थाना क्षेत्र के बड़ा तालाब के पास लेक व्यू होटल में छापेमारी की. पुलिस टीम ने होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया और तीन लड़कियों और एक लड़के को भी पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: रांची में बड़े पैमाने पर देह व्यापार का खुलासा, पुलिस के शिकंजे में एक दर्जन से ज्यादा वर्कर - Prostitution in Ranchi
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में सेक्स रैकेट! पुलिस ने होटल में छापेमारी कर 41 युवक-युवतियों को पकड़ा