पटना: बिहार स्वास्थ्य विभाग में तबादला हुआ है. डॉ मिथिलेश कुमार को पटना का नया सिविल सर्जन बनाया गया है. इससे पूर्व वह पटना के गर्दनीबाग अस्पताल में सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर तैनात थे. सभी चिकित्सा पदाधिकारी को विभाग ने अपने नव पदस्थापित स्थान पर तुरंत योगदान देने का निर्देश दिया है.
मिथिलेश कुमार बने पटना के नए सिविल सर्जन: पटना जिला सिविल सर्जन डॉक्टर श्रवण कुमार को पूर्णिया में क्षेत्रीय उप निदेशक बनाया गया है. इसके अलावा डॉ विनोद कुमार सिन्हा को मुंगेर का सिविल सर्जन, डॉ ललन कुमार ठाकुर को सुपौल, डॉ संजय कुमार को शेखपुरा, डॉ अजय कुमार को मुजफ्फरपुर, डॉ विनोद कुमार सिंह को पूर्वी चंपारण, डॉ राजेश कुमार को किशनगंज, डॉ ईला मिश्रा को भोजपुर, डॉ अनीता कुमारी को बांका, डॉ श्यामा राय को नालंदा, डॉ कात्यायनी कुमार मिश्रा को वैशाली का सिविल सर्जन बनाया गया है.
15 चिकित्सा पदाधिकारियों का स्थानांतरण: इसके अलावा डॉक्टर रविंद्र नारायण को पटना मुख्यालय में स्वास्थ्य सेवाओं का अपर निदेशक बनाया गया है. इससे पूर्व वह बांका में सिविल सर्जन के पद पर तैनात थे. डॉ अविनाश कुमार सिंह को भागलपुर का क्षेत्रीय निदेशक बनाया गया है और इससे पहले वह नालंदा में सिविल सर्जन के पद पर थे. डॉ श्याम नंदन प्रसाद को सारण का क्षेत्रीय उपनिदेशक बनाया गया है. इससे पहले वह वैशाली जिला में सिविल सर्जन के पद पर थे.
ये भी पढ़ें: बिहार में 5 जिलों के SP का तबादला, बड़े पैमाने पर अधिकारियों की हुई पोस्टिंग, एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी