ETV Bharat / state

बेगूसराय में उत्पाद विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, 15 शराब तस्कर गिरफ्तार - liquor smuggling in Begusarai

Liquor Smugglers Arrested: शराबबंदी वाले बिहार में शराब बेचने और पीने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसको लेकर बेगूसराय में उत्पाद विभाग की कार्रवाई जारी है. टीम ने पूरे जिले से 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

बेगूसराय में उत्पाद विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, 15 शराब तस्कर गिरफ्तार
बेगूसराय में उत्पाद विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, 15 शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 7:27 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक्साइज विभाग की टीम के द्वारा पूरे जिले में शराब बेचने और पीने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में एक्साइज विभाग की टीम ने शराब पीने और बेचने के मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनको मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

15 शराब तस्कर गिरफ्तार: बिहार में शराबबंदी है, बावजूद शराब माफिया के द्वारा लगातार शराब की तस्करी की जा रही है. वहीं इसके शौकीन लोग शराब का सेवन भी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बेगूसराय जिला के एक्साइज विभाग की टीम के द्वारा बड़ी कारवाई की गई है और 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

महुआ शराब भी बरामद: इस छापेमारी में विभाग के द्वारा महुआ शराब को भी बरामद किया गया है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से की गिरफ्तारी की गई है. विभाग के द्वारा बुधवार को एक विशेष अभियान चलाया गया था, जिसके बाद अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई.

सभी तस्कर पुरुष: एक्साइज विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से शराब बेचने और पीने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. इस संबंध में पुलिसकर्मी परशुराम यादव ने बताया कि पूरे जिले से 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन पर शराब पीने और बेचने का आरोप है. उन्होने बताया कि पकड़े गए सभी लोग पुरुष हैं, जिनको मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया

"बेगूसराय पुलिस और उत्पाद पुलिस लगातार शराब की तस्करी और पीने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रहती है, जिसका परिणाम है कि लगातार शराब की खेप और शराब तस्कर गिरफ्तार होते रहते हैं."-परशुराम यादव, पुलिसकर्मी

इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया में 5 लाख का गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj Crime: 102 किलो चांदी के साथ कार सवार 3 तस्कर गिरफ्तार, छानबीन में जुटी जीएसटी टीम

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक्साइज विभाग की टीम के द्वारा पूरे जिले में शराब बेचने और पीने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में एक्साइज विभाग की टीम ने शराब पीने और बेचने के मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनको मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

15 शराब तस्कर गिरफ्तार: बिहार में शराबबंदी है, बावजूद शराब माफिया के द्वारा लगातार शराब की तस्करी की जा रही है. वहीं इसके शौकीन लोग शराब का सेवन भी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बेगूसराय जिला के एक्साइज विभाग की टीम के द्वारा बड़ी कारवाई की गई है और 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

महुआ शराब भी बरामद: इस छापेमारी में विभाग के द्वारा महुआ शराब को भी बरामद किया गया है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से की गिरफ्तारी की गई है. विभाग के द्वारा बुधवार को एक विशेष अभियान चलाया गया था, जिसके बाद अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई.

सभी तस्कर पुरुष: एक्साइज विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से शराब बेचने और पीने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. इस संबंध में पुलिसकर्मी परशुराम यादव ने बताया कि पूरे जिले से 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन पर शराब पीने और बेचने का आरोप है. उन्होने बताया कि पकड़े गए सभी लोग पुरुष हैं, जिनको मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया

"बेगूसराय पुलिस और उत्पाद पुलिस लगातार शराब की तस्करी और पीने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रहती है, जिसका परिणाम है कि लगातार शराब की खेप और शराब तस्कर गिरफ्तार होते रहते हैं."-परशुराम यादव, पुलिसकर्मी

इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया में 5 लाख का गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj Crime: 102 किलो चांदी के साथ कार सवार 3 तस्कर गिरफ्तार, छानबीन में जुटी जीएसटी टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.