ETV Bharat / state

व्हाट्सएप ग्रुप से 15 लाख किए इकट्ठा, पर्यावरण के लिए 1100 पौधे लगाने की पहल - initiative to plant 1100 trees

बालोतरा जिले के करमावास गांव के प्रवासियों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर गांव के मुक्तिधाम को हरा भरा करने की योजना बनाई है. जिसके लिए सभी ने 15 लाख रुपए इकट्ठा किया है.

INITIATIVE TO PLANT 1100 TREES
1100 पौधे लगाने की पहल (PHOTO : ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 19, 2024, 1:13 PM IST

1100 पौधे लगाने की पहल (VIDEO : ETV BHARAT)

बालोतरा. जिले के समदड़ी तहसील के करमावास गांव के प्रवासी जो देश के अन्य राज्यों में अपना छोटा-मोटा बिजनेस का कारोबार करते हैं, उनकी ओर से पर्यावरण को लेकर एक मुहिम चलाई गई है. व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों ने करीब 15 लाख रुपए का चंदा इकट्ठा किया है, जिससे गांव के मुक्तिधाम में 1100 पौधे लगाए जाएंगे.

दरअसल, स्थानीय निवासी प्रवासी नेमाराम चौधरी ने व्हाट्सप ग्रुप बनाया था. उद्देश्य था कि अपनी जन्मभूमि के पर्यावरण को बचाने के लिए कुछ अलग करें. इसके लिए उन्होंने गांव के प्रवासियों को जोड़ा और गांव को हरा भरा बनाने के लिए सहयोग की अपील की. जिस पर ग्रुप के सदस्यों ने कुछ न कुछ राशि डोनेट की जिसमें 15 लाख रुपए इकट्ठे हो गए. अब सभी गांव वालों की मदद से गांव के तालाब के पास मुक्तिधाम को साफ सुथरा करवा कर पौधे लगा रहे हैं. प्रवासियों की ओर से अलग-अलग किस्म के 1100 पौधे लगाए जाएंगे. बारिश के मौसम में पौधों को जल्द लगाया जाए, इसकी तैयारी में जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढे खोदे गए हैं.

इसे भी पढ़ें : पेयजल किल्लत को लेकर बालोतरा के वार्ड 18 की महिलाओं ने किया रास्ता जाम - Road jam over water crisis

नेमाराम चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से हम विभिन्न प्रकार के 1100 पौधे लगा रहे हैं, जिसमें नीम, पीपल, कदम, अर्जुन, वट वृक्ष सहित विभिन्न किस्म के पेड़ लगाए जाएंगे. तालाब (बावड़ी) से पाइप लाइन के द्वारा सोलर पंप से मुक्तिधाम के पेड़ पौधों को पानी भी दिया जाएगा. हर पेड़ तक ड्रिप से पानी पहुंचाया जाएगा, जिससे वृक्ष हरे-भरे रहे. भामाशाओं के सहयोग से बड़ा गेट, अंतिम विश्राम चोकी, महाकाल का मंदिर, नहाने के लिए स्टैंड और शौचालय, प्याऊ, गार्डन लगाकर आदर्श मुक्तिधाम बनाने को लेकर एक मॉडल भी तैयार किया गया है.

1100 पौधे लगाने की पहल (VIDEO : ETV BHARAT)

बालोतरा. जिले के समदड़ी तहसील के करमावास गांव के प्रवासी जो देश के अन्य राज्यों में अपना छोटा-मोटा बिजनेस का कारोबार करते हैं, उनकी ओर से पर्यावरण को लेकर एक मुहिम चलाई गई है. व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों ने करीब 15 लाख रुपए का चंदा इकट्ठा किया है, जिससे गांव के मुक्तिधाम में 1100 पौधे लगाए जाएंगे.

दरअसल, स्थानीय निवासी प्रवासी नेमाराम चौधरी ने व्हाट्सप ग्रुप बनाया था. उद्देश्य था कि अपनी जन्मभूमि के पर्यावरण को बचाने के लिए कुछ अलग करें. इसके लिए उन्होंने गांव के प्रवासियों को जोड़ा और गांव को हरा भरा बनाने के लिए सहयोग की अपील की. जिस पर ग्रुप के सदस्यों ने कुछ न कुछ राशि डोनेट की जिसमें 15 लाख रुपए इकट्ठे हो गए. अब सभी गांव वालों की मदद से गांव के तालाब के पास मुक्तिधाम को साफ सुथरा करवा कर पौधे लगा रहे हैं. प्रवासियों की ओर से अलग-अलग किस्म के 1100 पौधे लगाए जाएंगे. बारिश के मौसम में पौधों को जल्द लगाया जाए, इसकी तैयारी में जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढे खोदे गए हैं.

इसे भी पढ़ें : पेयजल किल्लत को लेकर बालोतरा के वार्ड 18 की महिलाओं ने किया रास्ता जाम - Road jam over water crisis

नेमाराम चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से हम विभिन्न प्रकार के 1100 पौधे लगा रहे हैं, जिसमें नीम, पीपल, कदम, अर्जुन, वट वृक्ष सहित विभिन्न किस्म के पेड़ लगाए जाएंगे. तालाब (बावड़ी) से पाइप लाइन के द्वारा सोलर पंप से मुक्तिधाम के पेड़ पौधों को पानी भी दिया जाएगा. हर पेड़ तक ड्रिप से पानी पहुंचाया जाएगा, जिससे वृक्ष हरे-भरे रहे. भामाशाओं के सहयोग से बड़ा गेट, अंतिम विश्राम चोकी, महाकाल का मंदिर, नहाने के लिए स्टैंड और शौचालय, प्याऊ, गार्डन लगाकर आदर्श मुक्तिधाम बनाने को लेकर एक मॉडल भी तैयार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.