ETV Bharat / state

लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए 15 प्रत्याशियों के नाम तय, किसी ने नहीं छोड़ा मैदान - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lohardaga Lok Sabha seat. लोहरदगा लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है. नामांकन वापसी प्रक्रिया के अंतिम दिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया. अब 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे. जिसमें चमरा लिंडा भी शामिल हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-April-2024/jh-loh-02-pratyashi-pkg-jh10011_29042024182757_2904f_1714395477_154.jpg
Candidates Finalized For Lohardaga
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 29, 2024, 9:31 PM IST

लोहरदगा: लोकसभा चुनाव 2024 में लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए अब 15 प्रत्याशियों के नाम तय हो गए हैं. नामांकन वापसी की प्रकिया के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने लोहरदगा लोकसभा सीट से नाम वापस नहीं लिया है. जिसके बाद सभी 15 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं. लोहरदगा लोकसभा सीट से चुनाव में कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जिसमें से नाम निर्देशन प्रपत्रों की स्क्रूटनी के बाद दो प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र रद्द कर दिए गए थे.


चमरा लिंडा ने नहीं लिया नाम वापस

लोहरदगा लोकसभा सीट पर नाम वापसी की प्रक्रिया काे लेकर सबसे अधिक इंतजार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले झामुमो के विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा के अगले कदम को लेकर था. तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए चमरा लिंडा ने अपना नाम चुनाव से वापस नहीं लिया. अब इसके बाद झामुमो आलाकमान का अगला कदम क्या होगा अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुईं हैं. लोहरदगा में अब चुनावी मुकाबला रोचक हो चुका है. यहां पर अब त्रिकोणीय मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं.


निर्वाची पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने दी जानकारी
लोहरदगा लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन प्रक्रिया के समापन के उपरांत गुमला समाहरणालय भवन के सभा कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र से 15 प्रत्याशी चुनाव में भाग लेंगे. किसी ने नाम वापस नहीं लिया है. जिसके बाद प्रतीक चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है.


किसे मिला कौन सा चुनाव चिन्ह

  • गिरजानंद उरांव (बहुजन समाज पार्टी) - प्रतीक चिन्ह हाथी
  • समीर उरांव (भारतीय जनता पार्टी) - प्रतीक चिन्ह कमल
  • सुखदेव भगत (इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी)-प्रतीक चिन्ह हाथ
  • बिहारी भगत (पीपल्स पार्टी आफ इंडिया) प्रतीक चिन्ह- फलों से युक्त टोकरी
  • मनी मुंडा (भागीदारी पार्टी) प्रतीक चिन्ह-एयर कंडीशनर
  • महेंद्र उरांव (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ) प्रतीक चिन्ह-बाल एवं हंसिया
  • रामचंद्र भगत (लोकहित अधिकार पार्टी) प्रतीक चिन्ह- सेब
  • अर्जुन टोप्पो ( निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह-केतली
  • अर्पण देव भगत (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह-कैंची
  • चमरा लिंडा (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह - बल्लेबाज
  • पवन तिग्गा (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह - फूलगोभी
  • मरियानूस तिग्गा (निर्दलीय ) प्रतीक चिन्ह - हॉकी और बॉल
  • रंजीत भगत (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह-फुटबॉल खिलाड़ी
  • सनिया उरांव (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह-अलमारी
  • स्टेफन किंडो (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह - आरी

किसी प्रत्याशी ने नाम नहीं लिया वापस
लोहरदगा लोकसभा सीट को लेकर प्रत्याशियों की तस्वीर अब साफ हो चुकी है. लोहरदगा लोकसभा सीट के चुनाव मैदान में अब 15 प्रत्याशी आमने-सामने हैं. सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. नाम निर्देशन पत्रों के वापस लेने के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. इसके बाद अब सभी 15 प्रत्याशियों के नाम स्पष्ट हो चुके हैं. मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है.

ये भी पढ़ें-

लोहरदगा लोकसभा सीट से दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, जानिए क्या रही इसके पीछे की वजह - Lok Sabha Election 2024

चमरा लिंडा की एंट्री से क्यों बेचैन है भाजपा और कांग्रेस, लोहरदगा सीट पर क्या पड़ेगा असर - Lok Sabha Election 2024

जानिए, सुखदेव भगत ने किसके लिए कहा कि मेरे छोटे भाई हैं, नादान हैं, मैंने सरना मां से उनके लिए आशीर्वाद मांगा है - Lok Sabha Election 2024

लोहरदगा: लोकसभा चुनाव 2024 में लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए अब 15 प्रत्याशियों के नाम तय हो गए हैं. नामांकन वापसी की प्रकिया के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने लोहरदगा लोकसभा सीट से नाम वापस नहीं लिया है. जिसके बाद सभी 15 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं. लोहरदगा लोकसभा सीट से चुनाव में कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जिसमें से नाम निर्देशन प्रपत्रों की स्क्रूटनी के बाद दो प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र रद्द कर दिए गए थे.


चमरा लिंडा ने नहीं लिया नाम वापस

लोहरदगा लोकसभा सीट पर नाम वापसी की प्रक्रिया काे लेकर सबसे अधिक इंतजार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले झामुमो के विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा के अगले कदम को लेकर था. तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए चमरा लिंडा ने अपना नाम चुनाव से वापस नहीं लिया. अब इसके बाद झामुमो आलाकमान का अगला कदम क्या होगा अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुईं हैं. लोहरदगा में अब चुनावी मुकाबला रोचक हो चुका है. यहां पर अब त्रिकोणीय मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं.


निर्वाची पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने दी जानकारी
लोहरदगा लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन प्रक्रिया के समापन के उपरांत गुमला समाहरणालय भवन के सभा कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र से 15 प्रत्याशी चुनाव में भाग लेंगे. किसी ने नाम वापस नहीं लिया है. जिसके बाद प्रतीक चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है.


किसे मिला कौन सा चुनाव चिन्ह

  • गिरजानंद उरांव (बहुजन समाज पार्टी) - प्रतीक चिन्ह हाथी
  • समीर उरांव (भारतीय जनता पार्टी) - प्रतीक चिन्ह कमल
  • सुखदेव भगत (इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी)-प्रतीक चिन्ह हाथ
  • बिहारी भगत (पीपल्स पार्टी आफ इंडिया) प्रतीक चिन्ह- फलों से युक्त टोकरी
  • मनी मुंडा (भागीदारी पार्टी) प्रतीक चिन्ह-एयर कंडीशनर
  • महेंद्र उरांव (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ) प्रतीक चिन्ह-बाल एवं हंसिया
  • रामचंद्र भगत (लोकहित अधिकार पार्टी) प्रतीक चिन्ह- सेब
  • अर्जुन टोप्पो ( निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह-केतली
  • अर्पण देव भगत (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह-कैंची
  • चमरा लिंडा (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह - बल्लेबाज
  • पवन तिग्गा (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह - फूलगोभी
  • मरियानूस तिग्गा (निर्दलीय ) प्रतीक चिन्ह - हॉकी और बॉल
  • रंजीत भगत (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह-फुटबॉल खिलाड़ी
  • सनिया उरांव (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह-अलमारी
  • स्टेफन किंडो (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह - आरी

किसी प्रत्याशी ने नाम नहीं लिया वापस
लोहरदगा लोकसभा सीट को लेकर प्रत्याशियों की तस्वीर अब साफ हो चुकी है. लोहरदगा लोकसभा सीट के चुनाव मैदान में अब 15 प्रत्याशी आमने-सामने हैं. सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. नाम निर्देशन पत्रों के वापस लेने के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. इसके बाद अब सभी 15 प्रत्याशियों के नाम स्पष्ट हो चुके हैं. मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है.

ये भी पढ़ें-

लोहरदगा लोकसभा सीट से दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, जानिए क्या रही इसके पीछे की वजह - Lok Sabha Election 2024

चमरा लिंडा की एंट्री से क्यों बेचैन है भाजपा और कांग्रेस, लोहरदगा सीट पर क्या पड़ेगा असर - Lok Sabha Election 2024

जानिए, सुखदेव भगत ने किसके लिए कहा कि मेरे छोटे भाई हैं, नादान हैं, मैंने सरना मां से उनके लिए आशीर्वाद मांगा है - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.