ETV Bharat / state

पलामू में पोस्ता की खेती के खिलाफ शुरू हुआ अभियान, पहले दिन नष्ट किया गया 15 एकड़ फसल - POPPY CULTIVATION IN PALAMU

पलामू में पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत पहले दिन 15 एकड़ में लगे फसल को नष्ट किया गया.

15-acres-of-poppy-crop-destroyed-in-palamu
पोस्ता के फसल को किया गया नष्ट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2024, 11:52 AM IST

पलामू: जिले में पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान की शुरुआत हो चुकी है. कई इलाकों में तस्कर पोस्ता की फसल लगाए हुए हैं. जबकि कई इलाकों में लगाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में इस अभियान को तेज कर दिया गया है. पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान के दौरान पहले दिन पलामू में 15 एकड़ में लगे पोस्ता के फसल को नष्ट किया गया है.

यह फसल मनातू थाना क्षेत्र के सिकड़ा और सिकनी गांव में लगाया गया था. अभियान में मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव के अलावा वन विभाग की टीम भी शामिल थे. मामले में पोस्ता की खेती करने वालों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.

दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू थाना क्षेत्र के सिकड़ा और सिकनी में पोस्ता की फसल लगाई गई है, जिसकी तस्करों ने लकड़ी से घेराबंदी की हुई है. फसल कुछ दिनों पहले ही लगाई गई है. इसी सूचना के आलोक में मनातू थाना और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरी फसल को नष्ट कर दिया. फसल करीब 15 एकड़ में लगाई गई थी. अभियान में शामिल निबंधन विभाग एवं पुलिस की टीम ने फसल को जड़ से ही उखाड़ दिया है.

इस मामले में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मनातू के इलाके में 15 एकड़ में लगे फसल को नष्ट किया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. 2023 में पुलिस ने 177 एकड़ में लगे पोस्ता के फसल को नष्ट किया था. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का आकलन है कि 2024 में पलामू में बेहद ही कम इलाकों में पोस्ता के फसल को लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: कितनी कम हुई है पलामू में पोस्ता की खेती! तस्कर अधिकारियों के ट्रांसफर का कर रहे इंतजार

ये भी पढ़ें: एक लड़ाई नशे की खेती के खिलाफ! अक्टूबर नवंबर से शुरू होती है पोस्ता की खेती

पलामू: जिले में पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान की शुरुआत हो चुकी है. कई इलाकों में तस्कर पोस्ता की फसल लगाए हुए हैं. जबकि कई इलाकों में लगाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में इस अभियान को तेज कर दिया गया है. पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान के दौरान पहले दिन पलामू में 15 एकड़ में लगे पोस्ता के फसल को नष्ट किया गया है.

यह फसल मनातू थाना क्षेत्र के सिकड़ा और सिकनी गांव में लगाया गया था. अभियान में मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव के अलावा वन विभाग की टीम भी शामिल थे. मामले में पोस्ता की खेती करने वालों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.

दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू थाना क्षेत्र के सिकड़ा और सिकनी में पोस्ता की फसल लगाई गई है, जिसकी तस्करों ने लकड़ी से घेराबंदी की हुई है. फसल कुछ दिनों पहले ही लगाई गई है. इसी सूचना के आलोक में मनातू थाना और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरी फसल को नष्ट कर दिया. फसल करीब 15 एकड़ में लगाई गई थी. अभियान में शामिल निबंधन विभाग एवं पुलिस की टीम ने फसल को जड़ से ही उखाड़ दिया है.

इस मामले में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मनातू के इलाके में 15 एकड़ में लगे फसल को नष्ट किया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. 2023 में पुलिस ने 177 एकड़ में लगे पोस्ता के फसल को नष्ट किया था. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का आकलन है कि 2024 में पलामू में बेहद ही कम इलाकों में पोस्ता के फसल को लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: कितनी कम हुई है पलामू में पोस्ता की खेती! तस्कर अधिकारियों के ट्रांसफर का कर रहे इंतजार

ये भी पढ़ें: एक लड़ाई नशे की खेती के खिलाफ! अक्टूबर नवंबर से शुरू होती है पोस्ता की खेती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.