ETV Bharat / state

कार से 14 लाख उड़ा ले गए उचक्के, शीशा तोड़ दिया वारदात को अंजाम

14 lakhs stolen from car in Ranchi. रांची के कांके थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक कार से 14 लाख रुपए उड़ा लिए. शीशा तोड़ कर घटना को अंजाम दिया गया है.

14 lakhs stolen from car
14 lakhs stolen from car
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2024, 3:14 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 4:19 PM IST

रांची: राजधानी रांची के सबसे वीआईपी इलाका माने जाने वाले कांके रोड में अपराधियों ने दुःसाहस दिखाते हुए एक व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर 14 लाख रुपए उड़ा ले गए. वारदात रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित राम मंदिर के पास का है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें पाया है कि बाइक सवार दो अपराधी कार का शीशा तोड़कर बैग निकाल कर फरार हुए हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक इसमें उन्हें कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार कांके रोड स्थित राम मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास WB 74 A 8777 नम्बर की एक उजले रंग की कार खड़ी थी. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और एक ठोस वस्तु से कार के बाएं तरफ के पीछे वाला शीशा तोड़ा और पिछले सीट पर रखा हुआ पैसों से भरा बैग लेकर बाइक से ही तेज गति के साथ फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि जिस समय उच्चकों ने रुपये भरा बैग निकाला उस समय कार का ड्राइवर भी वहीं मौजूद था, लेकिन सब कुछ इतने जल्दी में हुआ कि वह कुछ नहीं कर पाया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाल तो उसमें पाया है कि बाइक सवार दो अपराधी कार का शीशा तोड़कर बैग निकाल कर फरार हुए हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक इसमें उन्हें कोई कामयाबी हासिल नहीं हुआ है.

आवेदन नहीं मिला है

पूरे मामले को लेकर सबसे हास्यास्पद स्थिति गोंदा थाने की रही. गोंदा थाना प्रभारी पूरे मामले को लेकर पूरी तरह से कंफ्यूज्ड नजर आए. कई बार फोन करने के बाद भी थाना प्रभारी ने फोन पिक नहीं किया, जबकि सदर डीएसपी ने मामले की गंभीरता समझते हुए बताया कि फिलहाल पीड़ित का कोई लिखित आवेदन नहीं आया है, इसलिए पीड़ित के नाम का पता उन्हें नहीं है.

ये भी पढ़ें-

जेवर दुकान में लूट की कोशिश, दुकानदार ने दिखाई दिलेरी, हथियार छोड़ भागे अपराधी

गढ़वा में ज्वेलरी दुकान से डेढ़ करोड़ की लूट, ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

खूंटी में व्यापारी लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

रांची: राजधानी रांची के सबसे वीआईपी इलाका माने जाने वाले कांके रोड में अपराधियों ने दुःसाहस दिखाते हुए एक व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर 14 लाख रुपए उड़ा ले गए. वारदात रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित राम मंदिर के पास का है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें पाया है कि बाइक सवार दो अपराधी कार का शीशा तोड़कर बैग निकाल कर फरार हुए हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक इसमें उन्हें कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार कांके रोड स्थित राम मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास WB 74 A 8777 नम्बर की एक उजले रंग की कार खड़ी थी. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और एक ठोस वस्तु से कार के बाएं तरफ के पीछे वाला शीशा तोड़ा और पिछले सीट पर रखा हुआ पैसों से भरा बैग लेकर बाइक से ही तेज गति के साथ फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि जिस समय उच्चकों ने रुपये भरा बैग निकाला उस समय कार का ड्राइवर भी वहीं मौजूद था, लेकिन सब कुछ इतने जल्दी में हुआ कि वह कुछ नहीं कर पाया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाल तो उसमें पाया है कि बाइक सवार दो अपराधी कार का शीशा तोड़कर बैग निकाल कर फरार हुए हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक इसमें उन्हें कोई कामयाबी हासिल नहीं हुआ है.

आवेदन नहीं मिला है

पूरे मामले को लेकर सबसे हास्यास्पद स्थिति गोंदा थाने की रही. गोंदा थाना प्रभारी पूरे मामले को लेकर पूरी तरह से कंफ्यूज्ड नजर आए. कई बार फोन करने के बाद भी थाना प्रभारी ने फोन पिक नहीं किया, जबकि सदर डीएसपी ने मामले की गंभीरता समझते हुए बताया कि फिलहाल पीड़ित का कोई लिखित आवेदन नहीं आया है, इसलिए पीड़ित के नाम का पता उन्हें नहीं है.

ये भी पढ़ें-

जेवर दुकान में लूट की कोशिश, दुकानदार ने दिखाई दिलेरी, हथियार छोड़ भागे अपराधी

गढ़वा में ज्वेलरी दुकान से डेढ़ करोड़ की लूट, ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

खूंटी में व्यापारी लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

Last Updated : Feb 14, 2024, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.