ETV Bharat / state

यूपी के सरकारी होटल प्राइवेट कंपनियां चलाएंगी, योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर - UP CABINET MEETING

सीएम योगी की अध्यक्षता में जनपद लखनऊ स्थित लोक भवन में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश की प्रगति एवं जनकल्याण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग.
योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग. (Photo Credit; UP Government)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 6:12 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 7:33 PM IST

लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में मंगलवार को हुई कैबिनट बैठक में डाटा सेंटर संसोधन नीति, सेटलमेंट डीड समेत 13 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक में कुल 14 प्रस्ताव रखे गए थे. संपत्ति बंटवारे की स्टांप ड्यूटी को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है. कैबिनेट मीटिंग में उत्तर प्रदेश के सरकारी होटल को निजी हाथों में देने का फैसला लिया गया है. उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के ऐसे सरकारी गेस्ट हाउस जो कि नुकसान में हैं. जहां कर्मचारियों की कमी है, उनको अगले 30 साल के लिए लीज पर दिया जाएगा. यह लीज 15-15 साल के दो हिस्सों में होगी. पहले केवल 5 साल के लिए होटल लीज पर दिए जाते थे, इसलिए निजी कंपनियों ने ऐसे प्रस्तावों पर कोई रुचि नहीं दिखाई थी.

यूपी कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 16 करोड़ से 48 करोड़ पर्यटक पिछले 7 साल में बढ़ गए. इसलिए सरकारी पर्यटक आवास गृहों को निजी क्षेत्र में दिया जाएगा. ऐसे होटल को चुना गया है, जो खराब हो चुके थे. घाटे और बंद होने की कगार पर 87 ऐसे सरकारी होटल हैं. इसलिए इनको निजी संविदा प्रबंधन पर निजी क्षेत्र को दिया जाएगा. इससे बेहतर पर्यटन सुविधा मिल सकेगी.
कैबिनेट में ये प्रस्ताव हुए पास.
कैबिनेट में ये प्रस्ताव हुए पास. (UP Government)


राज्य की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि संस्कृत विद्यालय के बच्चों की छात्रवृत्ति को बढ़ाया जा रहा है. अलग-अलग कक्षाओं में 50, 100 रुपये 150, 200 और 250 रुपए मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. पहले 50000 सालाना कमाने वालों को ही यह छात्रवृत्ति मिली थी. लेकिन अब आय वर्ग का बंधन भी खत्म कर दिया गया है. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइप लाने के लिए नई मेंटिनेंस पॉलिसी पास हुई है. इसके रखरखाव के लिए 4485 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-आतंकियों के निशाने पर योगी; सुरक्षा घेरा मजबूत बनाने के लिए होगी ड्रोन-हथियारों और बुलेटप्रूफ जैकेट की खरीद, जानिए खासियत-कीमत

लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में मंगलवार को हुई कैबिनट बैठक में डाटा सेंटर संसोधन नीति, सेटलमेंट डीड समेत 13 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक में कुल 14 प्रस्ताव रखे गए थे. संपत्ति बंटवारे की स्टांप ड्यूटी को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है. कैबिनेट मीटिंग में उत्तर प्रदेश के सरकारी होटल को निजी हाथों में देने का फैसला लिया गया है. उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के ऐसे सरकारी गेस्ट हाउस जो कि नुकसान में हैं. जहां कर्मचारियों की कमी है, उनको अगले 30 साल के लिए लीज पर दिया जाएगा. यह लीज 15-15 साल के दो हिस्सों में होगी. पहले केवल 5 साल के लिए होटल लीज पर दिए जाते थे, इसलिए निजी कंपनियों ने ऐसे प्रस्तावों पर कोई रुचि नहीं दिखाई थी.

यूपी कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 16 करोड़ से 48 करोड़ पर्यटक पिछले 7 साल में बढ़ गए. इसलिए सरकारी पर्यटक आवास गृहों को निजी क्षेत्र में दिया जाएगा. ऐसे होटल को चुना गया है, जो खराब हो चुके थे. घाटे और बंद होने की कगार पर 87 ऐसे सरकारी होटल हैं. इसलिए इनको निजी संविदा प्रबंधन पर निजी क्षेत्र को दिया जाएगा. इससे बेहतर पर्यटन सुविधा मिल सकेगी.
कैबिनेट में ये प्रस्ताव हुए पास.
कैबिनेट में ये प्रस्ताव हुए पास. (UP Government)


राज्य की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि संस्कृत विद्यालय के बच्चों की छात्रवृत्ति को बढ़ाया जा रहा है. अलग-अलग कक्षाओं में 50, 100 रुपये 150, 200 और 250 रुपए मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. पहले 50000 सालाना कमाने वालों को ही यह छात्रवृत्ति मिली थी. लेकिन अब आय वर्ग का बंधन भी खत्म कर दिया गया है. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइप लाने के लिए नई मेंटिनेंस पॉलिसी पास हुई है. इसके रखरखाव के लिए 4485 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-आतंकियों के निशाने पर योगी; सुरक्षा घेरा मजबूत बनाने के लिए होगी ड्रोन-हथियारों और बुलेटप्रूफ जैकेट की खरीद, जानिए खासियत-कीमत

Last Updated : Aug 27, 2024, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.