ETV Bharat / state

मजदूर की बेटी हर्षवती ने 12वीं बोर्ड में किया टॉप, सिविल सर्विस की करेंगी तैयारी - 12TH TOPPER HARSWATI SAHU

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 9, 2024, 2:25 PM IST

Updated : May 9, 2024, 3:55 PM IST

12th Topper Harswati sahu छत्तीसगढ़ में बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.इस परीक्षा में बालोद की बेटी ने भी कमाल किया है. बालोद के किसान परिवार में जन्मी हर्षवती साहू ने 12वीं की परीक्षा में स्टेट टॉपर बनीं हैं. हर्षवती ने पांचवां स्थान हासिल किया है.

12th Topper Hardwati sahu
हर्षवती ने 12वीं में किया टॉप (ETV Bharat Chhattisgarh)

मजदूर की बेटी हर्षवती ने 12वीं में किया टॉप (ETV Bharat Chhattisgarh)

बालोद : बालोद जिले के झलमला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली हर्षवती साहू ने 12वीं के रिजल्ट में टॉप 10 रैंक हासिल किया है. हर्षवती ने 12 बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. हर्षवती साहू के मुताबिक उसकी कामयाबी से सभी खुश हैं. आपको बता दें कि हर्षवती साहू आर्ट्स की स्टूडेंट हैं. वो आगे शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं. हर्षवती ने बताया कि मेहनत करने पर सफलता जरुर मिलती है. बिना मेहनत के सफलता की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

12th Topper Hardwati sahu
हर्षवती ने 12वीं में किया टॉप (ETV Bharat Chhattisgarh)

पिता हैं मजदूर : बेटी की इस सफलता से पूरा परिवार गदगद है.उनके पिता किरण साहू ने बताया कि वे कृषि मजदूरी का काम करते हैं. रोजी मजदूरी कर जो मेहनत किया बेटी ने उसका परिणाम लाया है. आज मेरे सारे मेहनत का प्रतिफल मिला है. आपको बता दें हर्षवती ने 10वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक हासिल किया था. अभी हर्षवती अपने स्वर्णिम समय को अपने परिजन और स्कूल दोस्त के साथ इस लम्हे का आनंद ले रहे हैं.

'' मेरे शिक्षकों ने भी मुझ पर विश्वास दिखाया था.मैं उसके विश्वास पर खड़ा उतर पाई हूं. आज मैं खुद को सौभाग्यशाली समझती हूं कि एक किसान और मजदूर की बेटी होने के बाद इस मुकाम तक पहुंच पाई हूं.'' हर्षवती साहू, 12वीं टॉपर



सिविल सर्विसेज की करेंगी तैयारी : आपको बता दें कि हर्षवती सिविल सर्विसेज की तैयारी करेंगी.हर्षवती की माने तो वो शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर करना चाहती हैं. वह अपने भविष्य के लिए दो ऑप्शन लेकर रखी हुई है. जिसमें शिक्षा विभाग और सिविल सर्विसेज शामिल है. हर्षवती का कहना है कि हम मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर हाथ आएगी.

मजदूर की बेटी हर्षवती ने 12वीं में किया टॉप (ETV Bharat Chhattisgarh)

बालोद : बालोद जिले के झलमला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली हर्षवती साहू ने 12वीं के रिजल्ट में टॉप 10 रैंक हासिल किया है. हर्षवती ने 12 बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. हर्षवती साहू के मुताबिक उसकी कामयाबी से सभी खुश हैं. आपको बता दें कि हर्षवती साहू आर्ट्स की स्टूडेंट हैं. वो आगे शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं. हर्षवती ने बताया कि मेहनत करने पर सफलता जरुर मिलती है. बिना मेहनत के सफलता की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

12th Topper Hardwati sahu
हर्षवती ने 12वीं में किया टॉप (ETV Bharat Chhattisgarh)

पिता हैं मजदूर : बेटी की इस सफलता से पूरा परिवार गदगद है.उनके पिता किरण साहू ने बताया कि वे कृषि मजदूरी का काम करते हैं. रोजी मजदूरी कर जो मेहनत किया बेटी ने उसका परिणाम लाया है. आज मेरे सारे मेहनत का प्रतिफल मिला है. आपको बता दें हर्षवती ने 10वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक हासिल किया था. अभी हर्षवती अपने स्वर्णिम समय को अपने परिजन और स्कूल दोस्त के साथ इस लम्हे का आनंद ले रहे हैं.

'' मेरे शिक्षकों ने भी मुझ पर विश्वास दिखाया था.मैं उसके विश्वास पर खड़ा उतर पाई हूं. आज मैं खुद को सौभाग्यशाली समझती हूं कि एक किसान और मजदूर की बेटी होने के बाद इस मुकाम तक पहुंच पाई हूं.'' हर्षवती साहू, 12वीं टॉपर



सिविल सर्विसेज की करेंगी तैयारी : आपको बता दें कि हर्षवती सिविल सर्विसेज की तैयारी करेंगी.हर्षवती की माने तो वो शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर करना चाहती हैं. वह अपने भविष्य के लिए दो ऑप्शन लेकर रखी हुई है. जिसमें शिक्षा विभाग और सिविल सर्विसेज शामिल है. हर्षवती का कहना है कि हम मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर हाथ आएगी.

Last Updated : May 9, 2024, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.