ETV Bharat / state

12460 शिक्षक भर्ती : अभ्यर्थियों को तीन दिनों में आवंटित होंगे स्कूल, आदेश जारी; जानिए क्या होगी प्रक्रिया - 12460 teacher recruitment - 12460 TEACHER RECRUITMENT

बेसिक शिक्षा परिषद में 12,460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत बचे हुए अभ्यर्थियों को तीन दिनों में विद्यालय आवटिंत कर दिए जाएंगे. इस संबंध में परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने आदेश जारी कर दिया है.

12460 शिक्षक भर्ती
12460 शिक्षक भर्ती (photo credit etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 11:55 AM IST

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद में 12,460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत बचे हुए अभ्यर्थियों को तीन दिनों में विद्यालय आवटिंत कर दिए जाएंगे. इस संबंध में परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने आदेश जारी कर दिया है. इन सभी अभ्यर्थियों को 2023 दिसंबर से लेकर 2024 जनवरी के बीच नियुक्ति पत्र पहले दिया जा चुका है, लेकिन मामला कोर्ट में जाने के बाद से विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया अटकी हुई थी. अब 27 जून से 29 जून के बीच सभी शिक्षकों को विद्यालय भेज दिया जाएगा.

इस संबंध में सचिव परिषद सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, मथुरा, बदायूं, पीलीभीत, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, वाराणसी, चन्दौली जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, ललितपुर, जालौन, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, अयोध्या, बाराबंकी, सुलतानपुर, अमेठी, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, कानपुरदेहात, औरैया. फर्रुखाबाद, कन्नौज, बलिया, शामली जनपद के जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वहां तैनाती की जाएगी. सचिव ने बताया कि जिस तरह से शिक्षकों को विद्यालय आवंटित होने हैं, उसकी गाइडलाइन भी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के लिए जारी की गई है.

तैनाती के लिए जिलों में इस तरह तैयार होगी सूची

  1. सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में प्राप्त अंकों के आधार पर दिव्यांग महिला अभ्यर्थी, दिव्यांग पुरुष अभ्यर्थी, महिला अध्यापक व पुरुष अध्यापक की सूची अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी.
  2. इसके अलावा विद्यालयों पहचान कर मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा मानव संपदा डाटा के क्रम में वैकेंसी मैट्रिक्स तैयार कर विद्यालय आवंटन होगा.
  3. सबसे पहले शिक्षक विहीन विद्यालय की सूची सर्वाधिक छात्र अध्यापक अनुपात के आधार पर अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी.
  4. एकल शिक्षक वाले विद्यालय की सूची सर्वाधिक छात्र अध्यापक अनुपात के आधार पर अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी.
  5. दो शिक्षक वाले विद्यालय की सूची सर्वाधिक छात्र अध्यापक अनुपात के अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी.
  6. छात्र अध्यापक अनुपात सामान्य होने की दशा में अंग्रेजी वर्णमाला के अवरोही क्रम में सूची तैयार की जाएगी.
  7. विद्यालय आवंटन में शिक्षक विहीन विद्यालय में दो शिक्षक, एक शिक्षक वाले विद्यालय में एक शिक्षक या उससे अधिक शिक्षक वाले विद्यालय में एक शिक्षक पद स्थापित किया जाएगा.
  8. विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया में ऐसे विद्यालय जहां शिक्षक एवं शिक्षा मित्र की संख्या सम्मिलित करते हुए शून्य अकाल तथा दो है में वरीयता के आधार पर शिक्षक पद स्थापित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :यूपी में 16 IPS अफसरों के तबादले, लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बदले - ips officers transferred in up

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद में 12,460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत बचे हुए अभ्यर्थियों को तीन दिनों में विद्यालय आवटिंत कर दिए जाएंगे. इस संबंध में परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने आदेश जारी कर दिया है. इन सभी अभ्यर्थियों को 2023 दिसंबर से लेकर 2024 जनवरी के बीच नियुक्ति पत्र पहले दिया जा चुका है, लेकिन मामला कोर्ट में जाने के बाद से विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया अटकी हुई थी. अब 27 जून से 29 जून के बीच सभी शिक्षकों को विद्यालय भेज दिया जाएगा.

इस संबंध में सचिव परिषद सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, मथुरा, बदायूं, पीलीभीत, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, वाराणसी, चन्दौली जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, ललितपुर, जालौन, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, अयोध्या, बाराबंकी, सुलतानपुर, अमेठी, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, कानपुरदेहात, औरैया. फर्रुखाबाद, कन्नौज, बलिया, शामली जनपद के जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वहां तैनाती की जाएगी. सचिव ने बताया कि जिस तरह से शिक्षकों को विद्यालय आवंटित होने हैं, उसकी गाइडलाइन भी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के लिए जारी की गई है.

तैनाती के लिए जिलों में इस तरह तैयार होगी सूची

  1. सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में प्राप्त अंकों के आधार पर दिव्यांग महिला अभ्यर्थी, दिव्यांग पुरुष अभ्यर्थी, महिला अध्यापक व पुरुष अध्यापक की सूची अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी.
  2. इसके अलावा विद्यालयों पहचान कर मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा मानव संपदा डाटा के क्रम में वैकेंसी मैट्रिक्स तैयार कर विद्यालय आवंटन होगा.
  3. सबसे पहले शिक्षक विहीन विद्यालय की सूची सर्वाधिक छात्र अध्यापक अनुपात के आधार पर अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी.
  4. एकल शिक्षक वाले विद्यालय की सूची सर्वाधिक छात्र अध्यापक अनुपात के आधार पर अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी.
  5. दो शिक्षक वाले विद्यालय की सूची सर्वाधिक छात्र अध्यापक अनुपात के अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी.
  6. छात्र अध्यापक अनुपात सामान्य होने की दशा में अंग्रेजी वर्णमाला के अवरोही क्रम में सूची तैयार की जाएगी.
  7. विद्यालय आवंटन में शिक्षक विहीन विद्यालय में दो शिक्षक, एक शिक्षक वाले विद्यालय में एक शिक्षक या उससे अधिक शिक्षक वाले विद्यालय में एक शिक्षक पद स्थापित किया जाएगा.
  8. विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया में ऐसे विद्यालय जहां शिक्षक एवं शिक्षा मित्र की संख्या सम्मिलित करते हुए शून्य अकाल तथा दो है में वरीयता के आधार पर शिक्षक पद स्थापित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :यूपी में 16 IPS अफसरों के तबादले, लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बदले - ips officers transferred in up

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.