ETV Bharat / state

इतने बड़े अजगर को देख गांव में मची अफरातफरी, स्नेक कैचर ने ऐसे पकड़ा - PYTHON IN ROHTAS

रोहतास में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विशालकाय अजगर पर लोगों की नजर पड़ी. मौके पर स्नेक कैचर ने पहुंचकर उसे पकड़ा.

PYTHON IN ROHTAS
रोहतास में मिला 12 फीट लंबा अजगर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

रोहतास: बिहार में ठंड के मौसम में अक्सर जंगली जानवर धूप सेंकते नजर आ जाते हैं. ऐसे में रोहतास के एक गांव में लगभग 12 फीट लंबा विशालकाय अजगर मिला. यह अजगर सबसे खतरनाक प्रजाति का बताया जा रहा है. जैसे ही इसपर लोगों की नजर पड़ी तो चीख पुकार मच गई. अजगर भी हो हंगामे के बीच झाड़ियों के नीचे लकड़ियों के बीच जाकर छुप गया.

रोहतास में मिला 12 फीट लंबा अजगर: दरअसल पूरा मामला जिले के तिलौथू इलाके के सरैया गांव स्थित वार्ड नंबर 4 का है. ग्रामीण रविन्द्र शर्मा के मकान के हाते में फुफकारते हुए सांप के होने से लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया. दहशत के कारण घर के सभी लोग बाहर निकल गए. ग्रामीणों ने स्नेक कैचर को अजगर के होने की सूचना दी.

रोहतास में मिला 12 फीट लंबा अजगर (ETV Bharat)

गांव में दहशत: सूचना मिलने पर स्नेक कैचर अमरनाथ गुप्ता अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे. लोगों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद थी और अजगर पर अपनी नजर बनाए हुए थी. ताकि अजगर किसी के घर में ना घुस सके. स्नेक कैचर ने अजगर का रेस्क्यू करना शुरू किया.

PYTHON IN ROHTAS
स्नेक कैचर अमरनाथ गुप्ता (ETV Bharat)

बकरी को आराम से निगलता है ये अजगर: स्नेक कैचर अमर नाथ गुप्ता ने बताया कि हाते में रखे पुरानी लकड़ी के ढेर से बड़ा सा खतरनाक अजगर को सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है. यह जहरीला तो नहीं होता पर यह बकरी या गाय के बच्चे को आसानी से निगल जाता है.

"हमेशा यह एस आकार में देखा जा सकता है. इसकी लंबाई तकरीबन 12 फीट के आस पास है."- अमरनाथ गुप्ता, स्नेक केचर

PYTHON IN ROHTAS
बकरी को आराम से निगलता है ये अजगर (ETV Bharat)

अजगर को जंगल में छोड़ा गया: बता दें कि अमरनाथ गुप्ता अब तक करीब 500 से ज्यादा जहरीले व खतरनाक सांप का रेस्क्यू कर चुके हैं. रेस्क्यू किए सांपों को जंगल में छोड़ देते हैं. वहीं इलाके में इन्हें खतरों के खिलाड़ी के नाम से जाना जाता है, जहां भी सांप मिलने की सूचना मिलती है यह जाकर रेस्क्यू करते हैं.

ये भी पढ़ें

'चट कर रहा था गांव की बकरियां,' जानें ग्रामीणों ने कैसे 12 फीट के मगरमच्छ को पकड़ा - Crocodile terror in Bagaha

रोहतास: बिहार में ठंड के मौसम में अक्सर जंगली जानवर धूप सेंकते नजर आ जाते हैं. ऐसे में रोहतास के एक गांव में लगभग 12 फीट लंबा विशालकाय अजगर मिला. यह अजगर सबसे खतरनाक प्रजाति का बताया जा रहा है. जैसे ही इसपर लोगों की नजर पड़ी तो चीख पुकार मच गई. अजगर भी हो हंगामे के बीच झाड़ियों के नीचे लकड़ियों के बीच जाकर छुप गया.

रोहतास में मिला 12 फीट लंबा अजगर: दरअसल पूरा मामला जिले के तिलौथू इलाके के सरैया गांव स्थित वार्ड नंबर 4 का है. ग्रामीण रविन्द्र शर्मा के मकान के हाते में फुफकारते हुए सांप के होने से लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया. दहशत के कारण घर के सभी लोग बाहर निकल गए. ग्रामीणों ने स्नेक कैचर को अजगर के होने की सूचना दी.

रोहतास में मिला 12 फीट लंबा अजगर (ETV Bharat)

गांव में दहशत: सूचना मिलने पर स्नेक कैचर अमरनाथ गुप्ता अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे. लोगों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद थी और अजगर पर अपनी नजर बनाए हुए थी. ताकि अजगर किसी के घर में ना घुस सके. स्नेक कैचर ने अजगर का रेस्क्यू करना शुरू किया.

PYTHON IN ROHTAS
स्नेक कैचर अमरनाथ गुप्ता (ETV Bharat)

बकरी को आराम से निगलता है ये अजगर: स्नेक कैचर अमर नाथ गुप्ता ने बताया कि हाते में रखे पुरानी लकड़ी के ढेर से बड़ा सा खतरनाक अजगर को सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है. यह जहरीला तो नहीं होता पर यह बकरी या गाय के बच्चे को आसानी से निगल जाता है.

"हमेशा यह एस आकार में देखा जा सकता है. इसकी लंबाई तकरीबन 12 फीट के आस पास है."- अमरनाथ गुप्ता, स्नेक केचर

PYTHON IN ROHTAS
बकरी को आराम से निगलता है ये अजगर (ETV Bharat)

अजगर को जंगल में छोड़ा गया: बता दें कि अमरनाथ गुप्ता अब तक करीब 500 से ज्यादा जहरीले व खतरनाक सांप का रेस्क्यू कर चुके हैं. रेस्क्यू किए सांपों को जंगल में छोड़ देते हैं. वहीं इलाके में इन्हें खतरों के खिलाड़ी के नाम से जाना जाता है, जहां भी सांप मिलने की सूचना मिलती है यह जाकर रेस्क्यू करते हैं.

ये भी पढ़ें

'चट कर रहा था गांव की बकरियां,' जानें ग्रामीणों ने कैसे 12 फीट के मगरमच्छ को पकड़ा - Crocodile terror in Bagaha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.