ETV Bharat / state

पेड़ पर आराम फरमा रहा था 12 फीट लंबा विशालकाय अजगर, रेस्क्यू के लिए पहुंची टीम के छूटे पसीने - Python in Chhapra - PYTHON IN CHHAPRA

Python in Chhapra: छपरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विशालकाय अजगर को लोगों ने पेड़ पर आराम फरमाते देखा. इसकी जानकारी फौरन वन विभाग की टीम को दी गई. टीम मौके पर पहुंची और पेड़ से अजगर को उतारने की कोशिश की गई, लेकिन अजगर को पेड़ से उतरना मंजूर नहीं था. फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में मिला विशालकाय अजगर
छपरा में मिला विशालकाय अजगर (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 20, 2024, 1:45 PM IST

छपरा में अजगर (Video Credit: ETV Bharat)

छपरा: बिहार की नदियों में बाढ़ का पानी बढ़ने के कारण बड़ी संख्या में जीव जंतु अब सूखे स्थान की ओर जाने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि दियारा के इलाके में सुखी रहने वाली नदियां अब पूरी तरह से पानी से लबालब हो चुकी हैं. बिलों में रहने वाले जीव जंतु के घरों में भी पानी भर चुका है. ऐसे में वो भी अपनी जान बचाने के लिए सूखे स्थान की ओर जाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में छपरा के एक गांव में एक विशालकाय अजगर घुस गया.

छपरा में मिला विशालकाय अजगर: सारण जिले के दिघवारा प्रखंड के गंगहारा गांव में अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर अजगर चढ़ गया. अजगर बड़े आराम से पेड़ पर बैठा था, तभी इस विशालकाय पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. इसकी सूचना तत्काल वन विभाग पटना को दी गई. उसके बाद वहां से वन विभाग की टीम गांव पहुंची.

पेड़ से उतारने में छूटे पसीने: जहां अजगर आराम फरमा रहा था, वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. अजगर को गांव के बसवारी स्थित पेड़ से रेस्क्यू करने की कवायद शुरू की गई. स्नेक कैचर ने अजगर की पूंछ पकड़ी और उसे नीचे उतारने की कोशिश करने लगा, लेकिन यह आसान नहीं था. कई लोगों ने मिलकर इस अजगर को पेड़ से नीचे की तरफ जमीन में गिराया.

12 फीट लंबा 62 किलो वजनी
12 फीट लंबा 62 किलो वजनी (Photo Credit: ETV Bharat)

12 फीट लंबा 62 किलो वजनी: वन विभाग की टीम ने इस सांप का रेस्क्यू किया और चिड़ियाघर में रखने के लिए लेकर चली गई. रेस्क्यू किए गए अजगर का वजन लगभग 62 किलो और लंबाई 12 फीट बताई जा रही है. टीम ने बताया कि पेड़ से नीचे उतरने के बाद अजगर पर काबू पाना मुश्किल था. पकड़े जाने के बाद तीन व्यक्तियों ने उसे उठाकर रेस्क्यू वैन में रखा. स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगार गांव गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है ,इसके कारण विशालकाय अजगर बराबर पानी में बहकर आ जाते हैं.

ये भी पढ़ें-

गोपालगंज में दस दिनों से इधर-उधर घूम रहे दो अजगर, जानकारी मिलने के बाद भी वन विभाग बेसुध

Python In Vaishali: मछली के जाल में फंसा 15 फीट लंबा अजगर, देखने के लिए उमड़ी भीड़.. रेस्क्यू टीम ने वन विभाग को सौंपा

छपरा में अजगर (Video Credit: ETV Bharat)

छपरा: बिहार की नदियों में बाढ़ का पानी बढ़ने के कारण बड़ी संख्या में जीव जंतु अब सूखे स्थान की ओर जाने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि दियारा के इलाके में सुखी रहने वाली नदियां अब पूरी तरह से पानी से लबालब हो चुकी हैं. बिलों में रहने वाले जीव जंतु के घरों में भी पानी भर चुका है. ऐसे में वो भी अपनी जान बचाने के लिए सूखे स्थान की ओर जाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में छपरा के एक गांव में एक विशालकाय अजगर घुस गया.

छपरा में मिला विशालकाय अजगर: सारण जिले के दिघवारा प्रखंड के गंगहारा गांव में अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर अजगर चढ़ गया. अजगर बड़े आराम से पेड़ पर बैठा था, तभी इस विशालकाय पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. इसकी सूचना तत्काल वन विभाग पटना को दी गई. उसके बाद वहां से वन विभाग की टीम गांव पहुंची.

पेड़ से उतारने में छूटे पसीने: जहां अजगर आराम फरमा रहा था, वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. अजगर को गांव के बसवारी स्थित पेड़ से रेस्क्यू करने की कवायद शुरू की गई. स्नेक कैचर ने अजगर की पूंछ पकड़ी और उसे नीचे उतारने की कोशिश करने लगा, लेकिन यह आसान नहीं था. कई लोगों ने मिलकर इस अजगर को पेड़ से नीचे की तरफ जमीन में गिराया.

12 फीट लंबा 62 किलो वजनी
12 फीट लंबा 62 किलो वजनी (Photo Credit: ETV Bharat)

12 फीट लंबा 62 किलो वजनी: वन विभाग की टीम ने इस सांप का रेस्क्यू किया और चिड़ियाघर में रखने के लिए लेकर चली गई. रेस्क्यू किए गए अजगर का वजन लगभग 62 किलो और लंबाई 12 फीट बताई जा रही है. टीम ने बताया कि पेड़ से नीचे उतरने के बाद अजगर पर काबू पाना मुश्किल था. पकड़े जाने के बाद तीन व्यक्तियों ने उसे उठाकर रेस्क्यू वैन में रखा. स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगार गांव गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है ,इसके कारण विशालकाय अजगर बराबर पानी में बहकर आ जाते हैं.

ये भी पढ़ें-

गोपालगंज में दस दिनों से इधर-उधर घूम रहे दो अजगर, जानकारी मिलने के बाद भी वन विभाग बेसुध

Python In Vaishali: मछली के जाल में फंसा 15 फीट लंबा अजगर, देखने के लिए उमड़ी भीड़.. रेस्क्यू टीम ने वन विभाग को सौंपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.