छपरा: बिहार की नदियों में बाढ़ का पानी बढ़ने के कारण बड़ी संख्या में जीव जंतु अब सूखे स्थान की ओर जाने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि दियारा के इलाके में सुखी रहने वाली नदियां अब पूरी तरह से पानी से लबालब हो चुकी हैं. बिलों में रहने वाले जीव जंतु के घरों में भी पानी भर चुका है. ऐसे में वो भी अपनी जान बचाने के लिए सूखे स्थान की ओर जाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में छपरा के एक गांव में एक विशालकाय अजगर घुस गया.
छपरा में मिला विशालकाय अजगर: सारण जिले के दिघवारा प्रखंड के गंगहारा गांव में अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर अजगर चढ़ गया. अजगर बड़े आराम से पेड़ पर बैठा था, तभी इस विशालकाय पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. इसकी सूचना तत्काल वन विभाग पटना को दी गई. उसके बाद वहां से वन विभाग की टीम गांव पहुंची.
पेड़ से उतारने में छूटे पसीने: जहां अजगर आराम फरमा रहा था, वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. अजगर को गांव के बसवारी स्थित पेड़ से रेस्क्यू करने की कवायद शुरू की गई. स्नेक कैचर ने अजगर की पूंछ पकड़ी और उसे नीचे उतारने की कोशिश करने लगा, लेकिन यह आसान नहीं था. कई लोगों ने मिलकर इस अजगर को पेड़ से नीचे की तरफ जमीन में गिराया.
12 फीट लंबा 62 किलो वजनी: वन विभाग की टीम ने इस सांप का रेस्क्यू किया और चिड़ियाघर में रखने के लिए लेकर चली गई. रेस्क्यू किए गए अजगर का वजन लगभग 62 किलो और लंबाई 12 फीट बताई जा रही है. टीम ने बताया कि पेड़ से नीचे उतरने के बाद अजगर पर काबू पाना मुश्किल था. पकड़े जाने के बाद तीन व्यक्तियों ने उसे उठाकर रेस्क्यू वैन में रखा. स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगार गांव गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है ,इसके कारण विशालकाय अजगर बराबर पानी में बहकर आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
गोपालगंज में दस दिनों से इधर-उधर घूम रहे दो अजगर, जानकारी मिलने के बाद भी वन विभाग बेसुध