ETV Bharat / state

हिमाचल में आफत की बारिश, 115 सड़कें बंद, एक व्यक्ति की मौत, पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी - Himachal Monsoon Disaster - HIMACHAL MONSOON DISASTER

Himachal Monsoon 2024: हिमाचल प्रदेश में बरसात का मौसम शुरू हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की घटनाएं भी देखने को मिली हैं. प्रदेशभर में 115 सड़कें यातायात के लिए बंद हो चुकी हैं.

HIMACHAL MONSOON DISASTER
हिमाचल में बारिश से सैकड़ों सड़कें बाधित (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 2:32 PM IST

ओंकार शर्मा, सचिव, आपदा प्रबंधन हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और प्रदेश भर में जमकर बारिश हो रही है. बीती रात भी प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है. जिसके चलते कई जगह लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रदेश में हो रही भारी बारिश से 115 सड़कें यातायात के लिए ठप हो गई हैं. जिन्हें बहाल करने के लिए मशीनें लगाई गई है. इसके अलावा 212 बिजली के ट्रांसफार्मर और 70 पेयजल परियोजना भी बाधित हुई हैं.

मानसून में एक व्यक्ति की मौत

वहीं इस साल मानसून में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि व्यक्ति की मौत मानसून के दौरान सड़क हादसे में हुई है. मानसून को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है और नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी है, क्योंकि बारिश के चलते नदी-नालों में में एकाएक पानी का स्तर बढ़ जा रहा है.

हिमाचल में 115 सड़कें बंद

आपदा प्रबंधन के सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मौसम ने दस्तक दी है और बारिश का दौर भी जारी है. इस बार मौसम विभाग की ओर से मानसून के सामान्य रहने की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में आज सुबह तक 115 सड़क यातायात के लिए बंद पड़ी है, जिन्हें खोलने के लिए मशीनरी तैनात की गई है. सड़कों को तुरंत प्रभाव से खोलने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. सभी विभागों को सतर्क रहने को कहा गया है. इसके अलावा प्रदेश में 212 के करीब ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हैं. प्रदेश में 10 हजार के करीब पेयजल परियोजनाएं हैं, जिसमें से आज सुबह तक 77 पेयजल परियोजना बंद हैं.

पर्यटकों से प्रशासन की अपील

सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ रहा है. ऐसे में खासकर पर्यटक सेल्फी लेने के लिए नदी-नालों के पास जाते हैं. जबकि जिला प्रशासन की ओर से वहां पर साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं कि नदी-नालों के पास न जाएं, लेकिन सेल्फी के चक्कर में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. ऐसे बारिश को लेकर पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है और नदी नालों के पास न जाने का आग्रह किया गया है.

ये भी पढ़ें: शिमला से मंडी तक बारिश के बाद मलबा बना मुसीबत, 115 सड़कें बंद, करसोग में HRTC की बसें फंसी, मौसम विभाग का येलो अलर्ट

ये भी पढ़ें: करसोग के तलेहन में फ्लैश फ्लड, मलबे में फंसी HRTC बसें

ये भी पढ़ें: शिमला में आफत बनकर बरसी बारिश, कहीं सड़क पर आया मलबा तो कहीं गिरा पेड़, यातायात बाधित

ओंकार शर्मा, सचिव, आपदा प्रबंधन हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और प्रदेश भर में जमकर बारिश हो रही है. बीती रात भी प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है. जिसके चलते कई जगह लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रदेश में हो रही भारी बारिश से 115 सड़कें यातायात के लिए ठप हो गई हैं. जिन्हें बहाल करने के लिए मशीनें लगाई गई है. इसके अलावा 212 बिजली के ट्रांसफार्मर और 70 पेयजल परियोजना भी बाधित हुई हैं.

मानसून में एक व्यक्ति की मौत

वहीं इस साल मानसून में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि व्यक्ति की मौत मानसून के दौरान सड़क हादसे में हुई है. मानसून को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है और नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी है, क्योंकि बारिश के चलते नदी-नालों में में एकाएक पानी का स्तर बढ़ जा रहा है.

हिमाचल में 115 सड़कें बंद

आपदा प्रबंधन के सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मौसम ने दस्तक दी है और बारिश का दौर भी जारी है. इस बार मौसम विभाग की ओर से मानसून के सामान्य रहने की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में आज सुबह तक 115 सड़क यातायात के लिए बंद पड़ी है, जिन्हें खोलने के लिए मशीनरी तैनात की गई है. सड़कों को तुरंत प्रभाव से खोलने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. सभी विभागों को सतर्क रहने को कहा गया है. इसके अलावा प्रदेश में 212 के करीब ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हैं. प्रदेश में 10 हजार के करीब पेयजल परियोजनाएं हैं, जिसमें से आज सुबह तक 77 पेयजल परियोजना बंद हैं.

पर्यटकों से प्रशासन की अपील

सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ रहा है. ऐसे में खासकर पर्यटक सेल्फी लेने के लिए नदी-नालों के पास जाते हैं. जबकि जिला प्रशासन की ओर से वहां पर साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं कि नदी-नालों के पास न जाएं, लेकिन सेल्फी के चक्कर में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. ऐसे बारिश को लेकर पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है और नदी नालों के पास न जाने का आग्रह किया गया है.

ये भी पढ़ें: शिमला से मंडी तक बारिश के बाद मलबा बना मुसीबत, 115 सड़कें बंद, करसोग में HRTC की बसें फंसी, मौसम विभाग का येलो अलर्ट

ये भी पढ़ें: करसोग के तलेहन में फ्लैश फ्लड, मलबे में फंसी HRTC बसें

ये भी पढ़ें: शिमला में आफत बनकर बरसी बारिश, कहीं सड़क पर आया मलबा तो कहीं गिरा पेड़, यातायात बाधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.