बीकानेर. मादक पदार्थों की तस्करी और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीकानेर जिला पुलिस ने भारी मात्रा में तस्करी कर ले जाई जा रही शराब पकड़ी है. इसकी कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपए बताई गई है. जयपुर में भी कार्रवाई में 101 कॉर्टन शराब जब्त की गई हैं. दोनों जगहों से बरामद अवैध शराब गुजरात ले जाई जा रही थी.
बीकानेर के जामसर थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि जब्त शराब की कीमत लगभग 1 करोड़ 20 लाख के करीब है. थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि सूचना मिली कि श्रीगंगानगर की ओर से एक ट्रक रहा है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी है. इस पर पुलिस ने थाना इलाके में नाकाबंदी करते हुए ट्रक को रोककर ट्रक चालक से पूछताछ की. चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें हरियाणा और पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी मिली. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर बाड़मेर निवासी चालक बालाराम को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक श्रीगंगानगर से आ रहा था और बीकानेर से होते गुजरात जा रहा था.
पढ़ें: चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 लाख की 400 कार्टन अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त
1143 पेटी जब्त: ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक से अलग-अलग ब्रांड की शराब की लगभग 1143 पेटी जब्त की है. गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा से गुजरात तस्करी कर ले जाने वाली शराब का ट्रांजिट रूट बीकानेर ही है. बीकानेर होते हुए ही तस्कर आगे जाते हैं. लेकिन पुलिस की सख्त कार्रवाई के दौरान वे असफल हो जाते हैं और अवैध शराब पकड़ी जाती है. लेकिन कई बार वे सफल होते हैं और या तो दूसरे जिले की पुलिस यहां से गुजर चुके ट्रक को पकड़ती है.
अवैध शराब के 101 कॉर्टन जब्त: राजस्थान पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच टीम की सूचना पर रींगस थाना पुलिस की टीम ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सब्जी की आड़ में गुजरात सप्लाई की जा रही अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. अवैध शराब तस्करी करने वाले बड़े तस्कर और दो साथियों को गिरफ्तार कर अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलों के 50 कॉर्टन, पव्वे के 24 कॉर्टन मिलाकर कुल 101 कॉर्टन जब्त किए हैं. पुलिस ने पिकअप और एस्कॉर्ट कर रही एक कार को भी जब्त किया है.
पढ़ें: अवैध शराब कारखाने पर पुलिस की छापेमारी, 4 शराब माफिया गिरफ्तार
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार और एडिशनल एसपी आशा राम चौधरी के सुपरविजन में इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. गठित टीम के हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह, राकेश जाखड़, कांस्टेबल नरेश और चालक सुरेश को आसूचना संकलन के लिए रवाना किया गया था. आसूचना संकलन के दौरान टीम को सब्जी की आड़ में राजस्थान से गुजरात अवैध शराब सप्लाई होने के बारे में जानकारी मिली.
सूचना को डवलप करके टीम की ओर से पुष्टि के बाद एसएचओ रींगस महेंद्र सिंह को अवगत कराया गया. शुक्रवार को रींगस थाना पुलिस की टीम ने क्राइम ब्रांच की सूचना पर एक पिकअप गाड़ी और एस्कॉर्ट कर रही कार को पकड़ पिकअप से 101 कॉर्टन अवैध शराब के बरामद किए. पिकअप गाड़ी से तस्कर सुरेश कुमार महला, गोगराज और एस्कॉर्ट कर रही कार से विनोद मीणा को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में थाना रींगस में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें: पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जब्त की अवैध शराब, टेंपो से 140 इंग्लिश एवं देसी शराब की पेटी बरामद
अवैध शराब का बड़ा तस्कर है आरोपी सुरेश महला: गिरफ्तार आरोपियों में से सुरेश कुमार राजस्थान से गुजरात में भारी मात्रा में अवैध शराब तस्करी कर सप्लाई करता था. इससे पहले भी क्राइम ब्रांच की सूचना पर राजस्थान से गुजरात ले जाई रही अवैध शराब के संबंध में थाना रायला में प्रकरण दर्ज हुआ था. उस मामले में भी आरोपी वांछित चल रहा था. आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में शराब तस्करी के कई प्रकरण दर्ज हैं.