दौसा. जिले के सैंथल में शनिवार को फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया. इससे छह माह से नौ साल तक के बच्चों सहित एक ही परिवार के 11 लोग बीमार हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सैंथल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने सभी को दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
परिजन विजय महावर ने बताया कि शुक्रवार को परिवार के लोग एक शादी समारोह में गए थे. इस दौरान शादी समारोह से लौटते समय रबड़ी लेकर आए, जिसे घर आकर फ्रीज में रख दिया. वहीं, शनिवार को सभी ने एक साथ बैठकर रबड़ी खाई. इसके करीब 3 घंटे बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में सभी को सैंथल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को दौसा रेफर कर दिया गया. परिजनों के अनुसार परिवार के 11 सदस्य फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं, जिनमें सभी को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने की बात कही गई.
इसे भी पढ़ें - Food Poisoning Case: बासी भोजन का असर बरकरार, 7 और बालिकाएं बीमार
दौसा जिला अस्पताल में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए लोगों का इलाज कर रहे डॉ. आरडी मीणा ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के शिकार बच्चों सहित 11 लोगों को दौसा रेफर किया गया है. वहां सभी का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद सभी को छुट्टी दे दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी में सुबह का खाना शाम को या शाम का खाना सुबह खाने से आपकी तबीयत बिगड़ सकती है. ऐसे में सभी लोग गर्मियों में ताजा खाने का ही सेवन करें, जिससे फूड पॉइजनिंग से बचा जा सकें.