ETV Bharat / state

रामपुर के स्कूल में जापानी दिमागी बुखार से बचाव का टीका लगने के बाद 11 छात्राएं बेहोश, सीएचसी में कराई गईं भर्ती - 11 girl students faint in Rampur - 11 GIRL STUDENTS FAINT IN RAMPUR

रामपुर के चंदपुरा सैफनी स्थित स्कूल में जापानी इंसेफ्लाइटिस से बचाव का टीका लगने के बाद 11 छात्राएं बेहोश हो गईं. तत्काल ही सभी छात्राओं को शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

रामपुर के स्कूल में 11 छात्राएं हुईं बेहोश.
रामपुर के स्कूल में 11 छात्राएं हुईं बेहोश. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 6:42 PM IST

रामपुर : जिले के चंदपुरा सैफनी स्थित स्कूल में जापानी इंसेफ्लाइटिस से बचाव का टीका लगने के बाद 11 छात्राएं बेहोश हो गईं. तत्काल ही सभी छात्राओं को शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां छात्राओं को भर्ती कर इलाज किया गया. फिलहाल उनकी हालत बेहतर है. बता दें कि इससे पहले भी जिले में ऐसी ही घटना सामने आ चुकी है.

रामपुर में जापानी दिमागी बुखार से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्यक्रम स्कूलों में चल रहा है. सभी 5 से 15 साल तक के छात्र-छात्राओं को टीका लगाया जा रहा है. मंगलवार को सैफनी के आदर्श पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में छात्राओं को टीका लगाया जा रहा था. टीका लगने के बाद 11 छात्राएं बेहोश हो गईं. यह देख स्कूल में अफरातफरी मच गई. तुरंत ही सभी छात्राओं को पास के शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक शाहबाद मोहित रस्तोगी ने बताया कि बच्चे घबरा गए थे. वैक्सीनेशन के बाद उनको शाहबाद सीएचसी लाया गया. अब उनकी हालत ठीक है. बच्चों को घर भी भेजा जा चुका है. बताया कि जापानी बुखार से बचाव के लिए यह टीका बहुत जरूरी है. पिछले 3 सालों में मिलक और शाहबाद में कुछ बच्चे इससे ग्रसित हुए हैं. यह एक जानलेवा बीमारी है, इसलिए सभी बच्चे टीका लगवाएं.

बता दें कि अभी पिछले हफ्ते भी ऐसी ही घटना खरसोल में सामने आई थी. यहां भी टीका लगने के बाद कई बच्चों की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद टीकाकरण रोक दिया गया था.

यह भी पढ़ें : रामपुर में जापानी बुखार की वैक्सीन से बच्चे की हालत बिगड़ी; मां ने स्कूल में किया हंगामा, वीडियो वायरल - Rampur Video Viral

रामपुर : जिले के चंदपुरा सैफनी स्थित स्कूल में जापानी इंसेफ्लाइटिस से बचाव का टीका लगने के बाद 11 छात्राएं बेहोश हो गईं. तत्काल ही सभी छात्राओं को शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां छात्राओं को भर्ती कर इलाज किया गया. फिलहाल उनकी हालत बेहतर है. बता दें कि इससे पहले भी जिले में ऐसी ही घटना सामने आ चुकी है.

रामपुर में जापानी दिमागी बुखार से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्यक्रम स्कूलों में चल रहा है. सभी 5 से 15 साल तक के छात्र-छात्राओं को टीका लगाया जा रहा है. मंगलवार को सैफनी के आदर्श पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में छात्राओं को टीका लगाया जा रहा था. टीका लगने के बाद 11 छात्राएं बेहोश हो गईं. यह देख स्कूल में अफरातफरी मच गई. तुरंत ही सभी छात्राओं को पास के शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक शाहबाद मोहित रस्तोगी ने बताया कि बच्चे घबरा गए थे. वैक्सीनेशन के बाद उनको शाहबाद सीएचसी लाया गया. अब उनकी हालत ठीक है. बच्चों को घर भी भेजा जा चुका है. बताया कि जापानी बुखार से बचाव के लिए यह टीका बहुत जरूरी है. पिछले 3 सालों में मिलक और शाहबाद में कुछ बच्चे इससे ग्रसित हुए हैं. यह एक जानलेवा बीमारी है, इसलिए सभी बच्चे टीका लगवाएं.

बता दें कि अभी पिछले हफ्ते भी ऐसी ही घटना खरसोल में सामने आई थी. यहां भी टीका लगने के बाद कई बच्चों की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद टीकाकरण रोक दिया गया था.

यह भी पढ़ें : रामपुर में जापानी बुखार की वैक्सीन से बच्चे की हालत बिगड़ी; मां ने स्कूल में किया हंगामा, वीडियो वायरल - Rampur Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.