मंडी: जिला मंडी में जेबीटी के पद पर तैनात 107 शिक्षकों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. शिक्षा विभाग ने इन 107 शिक्षकों को प्रमोट करके हेडमास्टर बना दिया है. खास बात यह भी है कि इन सभी को उन स्कूलों में नियुक्तियां दी हैं, जहां पर पहले से अध्यापकों की कमी चली रही थी और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी. प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक कार्यालय ने इसको लेकर सूची जारी कर दी है और प्रमोट हुए सभी शिक्षकों को आगामी 5 दिनों के भीतर अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश भी दे दिए हैं.
शिक्षकों की कमी होगी दूर
प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक मंडी विजय गुप्ता ने बताया, "मंडी जिले के 107 जेबीटी पद पर कार्यरत शिक्षकों को बतौर हैड टीचर प्रमोट किया गया है. इन सभी शिक्षकों का उनके मौजूदा स्थान से तबादला करके उन स्कूलों में भेजा गया है, जहां पर शिक्षकों की संख्या कम थी. ऐसा इसलिए भी किया गया है, ताकि शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा सके और बच्चों की पढ़ाई पर जो विपरित प्रभाव पड़ रहा था उसे कम किया जा सके."
5 दिनों के अंदर संभालना होगा कार्यभार
प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक मंडी विजय गुप्ता ने बताया कि मंडी जिले में प्रमोट हुए सभी 107 शिक्षकों को 5 दिनों के अंदर अपना कार्य संभालना होगा. कार्यभार संभालने के साथ रिपोर्ट शिक्षा विभाग व संबंधित ब्लॉक के बीईईओ को भेजनी होगी. बता दें कि शिक्षा विभाग ने स्कूलों में लंबे समय से रिक्त पड़े मुख्याध्यापकों के पदों को प्राथमिकता से भरा है. मंडी जिले में अभी भी बहुत से ऐसे स्कूल हैं, जहां पर हैड टीचर के साथ-साथ अन्य अध्यापकों की भी भारी कमी चल रही है. प्रदेश सरकार रिक्त चल रहे इन पदों को भरने की दिशा में प्रयास भी कर रही है.