ETV Bharat / state

जंगलों में आग लगने से हिमाचल में बढ़ रहा पारा, अब तक 1033 मामले आए सामने - Fire in Himachal forest - FIRE IN HIMACHAL FOREST

Fire in Himachal: इस साल हिमाचल प्रदेश गर्मी बढ़ने का कारण जंगलों में लग रही आग भी है. बीते साल की अपेक्षा इस साल गर्मियों में बारिश ना के बराबर हुई है जिस वजह से पूरे प्रदेश में जंगलों में आग लगने के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं.

fire in jungle
जंगल में लगी आग (ETV Bharat File photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 9:58 PM IST

Updated : May 29, 2024, 10:51 PM IST

शिमला: हिमाचल में गर्मियां बढ़ते ही आग लगने के मामले शुरू हो गए हैं. जंगलों में लग रही आग से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. दिनभर धुएं का माहौल राजधानी में देखने को मिल रहा है जिससे गर्मी और बढ़ गई है. ऐसे में वन विभाग भी अलर्ट हो गया है.

डॉ. पीके राणा, वन विभाग के अधिकारी (ETV Bharat)

एडिशनल पीसीसीएफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट डॉ. पीके राणा ने लोगों से अपील कर कहा जंगलों में जलती हुई बीड़ी-सिगरेट ना फेंके और ना ही आग लगाएं. वन विभाग ने एक मुहिम भी चलाई है जिसमें लोगों को कहा गया यदि कोई जंगल में आग लगाता हुआ नजर आए या बीड़ी-सिगरेट जलती हुई फेंके तो ऐसे शख्स का वीडियो या फोटो वन विभाग को भेजें.

वन विभाग ने इस बार अब तक 600 लोगों के खिलाफ पूरे प्रदेश पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, 38 एफआईआर दर्ज हुई हैं. प्रदेश में अब तक 1033 आग लगने के मामले सामने आए हैं.

बीते 15 से 20 दिनों के अन्दर 31 जगहों में आग लगी है. इसमें हमीरपुर में पंप हाउस और पीएचसी में आग लगी थी. सोलन के जंगल भी बीते एक सप्ताह से धधक रहे हैं. कालका-शिमला ट्रैक के आसपास लगने से चार ट्रेनों को रोकना पड़ा. हिमाचल प्रदेश के जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है. हजारों हेक्टेयर भूमि पर वन क्षेत्र को नुकसान हुआ है. जीव-जंतु आग की भेंट चढ़ रहे हैं. 24 घंटे में प्रदेश के जंगलों में आग लगने की 31 नई घटनाएं दर्ज की गई हैं जिनमें कुल 302.98 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है.

अब तक कुल 9,480 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है. फायर सीजन खत्म होने में अभी आधे महीने से ऊपर का समय है. इस सीजन में अब तक कुल 9,480 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है. रविवार शाम से सोमवार शाम तक बिलासपुर सर्किल में जंगलों में आग लगने की छह घटनाएं वन विभाग ने दर्ज की हैं. चंबा में 1, धर्मशाला में 1, हमीरपुर में 2, मंडी में 8, नाहन में 5, शिमला में 5, रामपुर में 1, सोलन में 4 मामले जंगलों में आग लगने के सामने आए हैं.

बिलासपुर सर्किल में 73.39 हेक्टेयर, चंबा में 5 हेक्टेयर, धर्मशाला में 2 हेक्टेयर, हमीरपुर में 13 हेक्टेयर, मंडी में 129.9 हेक्टेयर, नाहन में 44 हेक्टेयर, शिमला में 23.8 हेक्टेयर, रामपुर में 0.5 और सोलन में 12 हेक्टेयर भूमि में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है.

सोलन में लाखों की वन संपदा राख:

सुबाथू के साथ लगते जंगलों में आग लगने से लाखों रुपये की वन संपदा जलकर नष्ट हो गई. आग सैनिक क्षेत्र के साथ लगते छपरौली गांव तक पहुंच गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

बारिश ना होने से बढ़ रहे आग के मामले:

वन विभाग के अधिकारी ने कहा बीते साल गर्मियों के मौसम में बारिश ज्यादा हुई थी जिस वजह से प्रदेश में आग लगने की घटनाएं कम सामने आई थीं. वहीं, इस साल गर्मियों के मौसम में बारिश नहीं हो रही है जिस वजह से आग लगने के मामले ज्यादा आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, इस जिले में 31 मई तक बंद रहेंगे स्कूल

ये भी पढ़ें: तपने लगे पहाड़, हिमाचल के मैदानी इलाकों में हीट वेव को लेकर अलर्ट, 30 मई से बदलेगा मौसम

शिमला: हिमाचल में गर्मियां बढ़ते ही आग लगने के मामले शुरू हो गए हैं. जंगलों में लग रही आग से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. दिनभर धुएं का माहौल राजधानी में देखने को मिल रहा है जिससे गर्मी और बढ़ गई है. ऐसे में वन विभाग भी अलर्ट हो गया है.

डॉ. पीके राणा, वन विभाग के अधिकारी (ETV Bharat)

एडिशनल पीसीसीएफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट डॉ. पीके राणा ने लोगों से अपील कर कहा जंगलों में जलती हुई बीड़ी-सिगरेट ना फेंके और ना ही आग लगाएं. वन विभाग ने एक मुहिम भी चलाई है जिसमें लोगों को कहा गया यदि कोई जंगल में आग लगाता हुआ नजर आए या बीड़ी-सिगरेट जलती हुई फेंके तो ऐसे शख्स का वीडियो या फोटो वन विभाग को भेजें.

वन विभाग ने इस बार अब तक 600 लोगों के खिलाफ पूरे प्रदेश पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, 38 एफआईआर दर्ज हुई हैं. प्रदेश में अब तक 1033 आग लगने के मामले सामने आए हैं.

बीते 15 से 20 दिनों के अन्दर 31 जगहों में आग लगी है. इसमें हमीरपुर में पंप हाउस और पीएचसी में आग लगी थी. सोलन के जंगल भी बीते एक सप्ताह से धधक रहे हैं. कालका-शिमला ट्रैक के आसपास लगने से चार ट्रेनों को रोकना पड़ा. हिमाचल प्रदेश के जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है. हजारों हेक्टेयर भूमि पर वन क्षेत्र को नुकसान हुआ है. जीव-जंतु आग की भेंट चढ़ रहे हैं. 24 घंटे में प्रदेश के जंगलों में आग लगने की 31 नई घटनाएं दर्ज की गई हैं जिनमें कुल 302.98 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है.

अब तक कुल 9,480 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है. फायर सीजन खत्म होने में अभी आधे महीने से ऊपर का समय है. इस सीजन में अब तक कुल 9,480 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है. रविवार शाम से सोमवार शाम तक बिलासपुर सर्किल में जंगलों में आग लगने की छह घटनाएं वन विभाग ने दर्ज की हैं. चंबा में 1, धर्मशाला में 1, हमीरपुर में 2, मंडी में 8, नाहन में 5, शिमला में 5, रामपुर में 1, सोलन में 4 मामले जंगलों में आग लगने के सामने आए हैं.

बिलासपुर सर्किल में 73.39 हेक्टेयर, चंबा में 5 हेक्टेयर, धर्मशाला में 2 हेक्टेयर, हमीरपुर में 13 हेक्टेयर, मंडी में 129.9 हेक्टेयर, नाहन में 44 हेक्टेयर, शिमला में 23.8 हेक्टेयर, रामपुर में 0.5 और सोलन में 12 हेक्टेयर भूमि में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है.

सोलन में लाखों की वन संपदा राख:

सुबाथू के साथ लगते जंगलों में आग लगने से लाखों रुपये की वन संपदा जलकर नष्ट हो गई. आग सैनिक क्षेत्र के साथ लगते छपरौली गांव तक पहुंच गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

बारिश ना होने से बढ़ रहे आग के मामले:

वन विभाग के अधिकारी ने कहा बीते साल गर्मियों के मौसम में बारिश ज्यादा हुई थी जिस वजह से प्रदेश में आग लगने की घटनाएं कम सामने आई थीं. वहीं, इस साल गर्मियों के मौसम में बारिश नहीं हो रही है जिस वजह से आग लगने के मामले ज्यादा आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, इस जिले में 31 मई तक बंद रहेंगे स्कूल

ये भी पढ़ें: तपने लगे पहाड़, हिमाचल के मैदानी इलाकों में हीट वेव को लेकर अलर्ट, 30 मई से बदलेगा मौसम

Last Updated : May 29, 2024, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.