ETV Bharat / state

'जब तक जिंदा हूं वोट करूंगी' परपोते के गोद में सवार होकर बूथ पहुंची 102 साल की परदादी, देश के पहले चुनाव में भी कर चुकी हैं मतदान - AURANGABAD LOK SABHA SEAT - AURANGABAD LOK SABHA SEAT

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. गर्मी के कारण मतदाता बूथ तक जाने से पहले दस बार सोचते हैं, लेकिन कुछ वोटर ऐसे भी हैं जो मतदान करके दूसरों को भी जागरुक करते हैं. ऐसे ही मतदाताओं में से एक औरंगाबाद जिले की 102 साल की एक बुजुर्ग महिला हैं, जो चल फिर नहीं सकती लेकिन वोट कास्ट करके अपना कर्तव्य निभाया है.

'जब तक जिंदा हूं वोट करूंगी' परपोते के गोद में सवार होकर बूथ पहुंची 102 साल की परदादी, देश के पहले चुनाव में भी कर चुकी हैं मतदान
'जब तक जिंदा हूं वोट करूंगी' परपोते के गोद में सवार होकर बूथ पहुंची 102 साल की परदादी, देश के पहले चुनाव में भी कर चुकी हैं मतदान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 12:50 PM IST

औरंगाबाद: आपका एक एक वोट कीमती है, इस बात को औरंगाबाद की एक परदादी ने बखूबी समझा है, तभी तो वह 102 साल की उम्र में भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचीं. रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने पोते के पुत्र अर्थात परपोता के कंधे पर चढ़कर मतदान करने पहुंची.

परपोते के गोद में सवार होकर बूथ पहुंची 102 साल की परदादी
परपोते के गोद में सवार होकर बूथ पहुंची 102 साल की परदादी

102 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान: औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के रफीगंज विधानसभा अंतर्गत मदनपुर प्रखंड के कुशहा ग्राम में लोकतंत्र का सुखद संयोग देखने को मिला है. मतदान केंद्र संख्या 304 पर 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला जसिया देवी ने मतदान किया. मतदान दिलाने के लिए जसिया देवी के परपोता सहेंद्र यादव ने उसे अपने कंधे पर उठाया और मतदान केंद्र पहुंचा था.

'जब तक है जान वोट करूंगी': अपने पोते के पुत्र के कंधे पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंची जसिया देवी ने बताया कि "वह जब तक जिंदा रहूंगी मतदान करती रहूंगी. मैं देश के पहले चुनाव में भी मतदान कर चुकी हूं." बूथ पर पहुंचने के बाद व्हीलचेयर की व्यवस्था थी, जहां से बैठाकर मतदानकर्मियों ने वोट दिलवाया.

सांसद ने किया वोट कास्ट: औरंगाबाद में वोटिंग को लेकर कुल 2040 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमे 1001 मतदान केंद्र औरंगाबाद जिले में बनाए गए हैं. शेष मतदान केंद्र गया जिले में है. सभी बूथों पर मतदान जारी है. इंडिया गठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी के रूप में अभय कुशवाहा और एनडीए गठबंधन से बीजेपी प्रत्याशी वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह मैदान में हैं. वर्तमान एमपी सुशील सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है और बूथ पर पहुंचकर अपना कीमती वोट दिया.

ये भी पढ़ें:

'चुपचाप लालटेन छाप', औरंगाबाद की सभा में बोले तेजस्वी- 'सरकार बनाएं, बेटा बनकर सेवा करेंगे' - Tejashwi Yadav Rally In Aurangabad

गया और औरंगाबाद में CM नीतीश कुमार करेंगे रोड शो, विशेष रथ है तैयार, जानें क्या है तारीख - CM Nitish Kumar Road Show

'RJD से कोई उम्मीद मत करिए, 'नेशन फर्स्ट बनाम फैमिली फर्स्ट' चुनाव,' औरंगाबाद में योगी की हुंकार - Lok Sabha Election 2024

औरंगाबाद: आपका एक एक वोट कीमती है, इस बात को औरंगाबाद की एक परदादी ने बखूबी समझा है, तभी तो वह 102 साल की उम्र में भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचीं. रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने पोते के पुत्र अर्थात परपोता के कंधे पर चढ़कर मतदान करने पहुंची.

परपोते के गोद में सवार होकर बूथ पहुंची 102 साल की परदादी
परपोते के गोद में सवार होकर बूथ पहुंची 102 साल की परदादी

102 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान: औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के रफीगंज विधानसभा अंतर्गत मदनपुर प्रखंड के कुशहा ग्राम में लोकतंत्र का सुखद संयोग देखने को मिला है. मतदान केंद्र संख्या 304 पर 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला जसिया देवी ने मतदान किया. मतदान दिलाने के लिए जसिया देवी के परपोता सहेंद्र यादव ने उसे अपने कंधे पर उठाया और मतदान केंद्र पहुंचा था.

'जब तक है जान वोट करूंगी': अपने पोते के पुत्र के कंधे पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंची जसिया देवी ने बताया कि "वह जब तक जिंदा रहूंगी मतदान करती रहूंगी. मैं देश के पहले चुनाव में भी मतदान कर चुकी हूं." बूथ पर पहुंचने के बाद व्हीलचेयर की व्यवस्था थी, जहां से बैठाकर मतदानकर्मियों ने वोट दिलवाया.

सांसद ने किया वोट कास्ट: औरंगाबाद में वोटिंग को लेकर कुल 2040 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमे 1001 मतदान केंद्र औरंगाबाद जिले में बनाए गए हैं. शेष मतदान केंद्र गया जिले में है. सभी बूथों पर मतदान जारी है. इंडिया गठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी के रूप में अभय कुशवाहा और एनडीए गठबंधन से बीजेपी प्रत्याशी वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह मैदान में हैं. वर्तमान एमपी सुशील सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है और बूथ पर पहुंचकर अपना कीमती वोट दिया.

ये भी पढ़ें:

'चुपचाप लालटेन छाप', औरंगाबाद की सभा में बोले तेजस्वी- 'सरकार बनाएं, बेटा बनकर सेवा करेंगे' - Tejashwi Yadav Rally In Aurangabad

गया और औरंगाबाद में CM नीतीश कुमार करेंगे रोड शो, विशेष रथ है तैयार, जानें क्या है तारीख - CM Nitish Kumar Road Show

'RJD से कोई उम्मीद मत करिए, 'नेशन फर्स्ट बनाम फैमिली फर्स्ट' चुनाव,' औरंगाबाद में योगी की हुंकार - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.