औरंगाबाद: आपका एक एक वोट कीमती है, इस बात को औरंगाबाद की एक परदादी ने बखूबी समझा है, तभी तो वह 102 साल की उम्र में भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचीं. रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने पोते के पुत्र अर्थात परपोता के कंधे पर चढ़कर मतदान करने पहुंची.
102 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान: औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के रफीगंज विधानसभा अंतर्गत मदनपुर प्रखंड के कुशहा ग्राम में लोकतंत्र का सुखद संयोग देखने को मिला है. मतदान केंद्र संख्या 304 पर 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला जसिया देवी ने मतदान किया. मतदान दिलाने के लिए जसिया देवी के परपोता सहेंद्र यादव ने उसे अपने कंधे पर उठाया और मतदान केंद्र पहुंचा था.
'जब तक है जान वोट करूंगी': अपने पोते के पुत्र के कंधे पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंची जसिया देवी ने बताया कि "वह जब तक जिंदा रहूंगी मतदान करती रहूंगी. मैं देश के पहले चुनाव में भी मतदान कर चुकी हूं." बूथ पर पहुंचने के बाद व्हीलचेयर की व्यवस्था थी, जहां से बैठाकर मतदानकर्मियों ने वोट दिलवाया.
सांसद ने किया वोट कास्ट: औरंगाबाद में वोटिंग को लेकर कुल 2040 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमे 1001 मतदान केंद्र औरंगाबाद जिले में बनाए गए हैं. शेष मतदान केंद्र गया जिले में है. सभी बूथों पर मतदान जारी है. इंडिया गठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी के रूप में अभय कुशवाहा और एनडीए गठबंधन से बीजेपी प्रत्याशी वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह मैदान में हैं. वर्तमान एमपी सुशील सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है और बूथ पर पहुंचकर अपना कीमती वोट दिया.
ये भी पढ़ें: