अजमेर. जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने अजमेर के केंद्रीय बस अड्डे पर छह दुकानों पर कार्रवाई कर पानी की बोतलों के 100 कार्टन जब्त किए हैं. इन बोतलों पर न तो एक्सपाइरी डेट लिखी थी और न ही इन पर रेट लिखी थी. दुकानदारों को चेतावनी दी गई है.इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी ने बताया कि पानी की बोतल और कोल्ड ड्रिंक्स पर रेट और का एक्सपायरी डेट अंकित नहीं था. उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की कमिश्नर इकबाल खान के निर्देश पर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कार्रवाई की है. बस स्टैंड पर सभी कैंटीन और खाने-पीने की दुकानों पर गहन जांच की गई है. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर सभी दुकानों पर पानी की बोतल एक ही नाम की कम्पनी की बिक रही थी. पड़ोसी जिले नागौर के थांवला से एक सप्लायर से यहां ये पानी की बोतलों आती है. मौके से पानी की बोतल के सैंपल लिए गए हैं. फिलहाल मौके से पानी की बोतल के 100 कर्टन जब्त किए गए हैं. इनको मौके पर ही नष्ट कराया गया.
पढ़ें: बहरोड़ में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक्सपायरी डेट के 18 कार्टन रसगुल्ले किए नष्ट
बोतलों में हो रही थी मुनाफाखोरी: चोटवानी ने बताया कि बस स्टैंड की दुकानों पर पानी बोतलें बल्क में सप्लाई की जाती है. यह मुनाफाखोरी का बड़ा खेल है. दुकानदारों को सप्लायर कम रेट पर पानी की बोटल सप्लाई करता है और यही पानी की बोतल ग्राहकों को 20 रुपए में दे रहे थे, इसलिए ब्रांडेड कंपनियों की पानी की बोतल दुकानदार कम ही रखते हैं. चोटवानी ने बताया कि बिना रेट और एक्सपायरी डेट अंकित इन बोतलों के बारे में दुकानदारों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस पर कभी गौर ही नहीं किया गया. पानी की बोतल पर रेट और एक्सपायरी डेट भी अंकित होती है. उन्होंने कहा कि पानी की बोतल बेचते जो 6 दुकानदार पकड़े गए हैं, उन सभी दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई होगी.