धौलपुर. जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस एवं क्यूआरटी टीम ने रविवार को संत नगर रोड स्थित राजपूत कॉलोनी में संचालित हो रहे जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सार्वजनिक स्थान से 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर 122450 की राशि को बरामद की है. दो बाइक को जब्त कर मुकदमा दर्ज किया गया है.
बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ शिवलहरी मीणा ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रविवार को स्थानीय पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के संत नगर रोड स्थित राजपूत कॉलोनी में सार्वजनिक स्थान पर जुआ का अड्डा संचालित किया जा रहा है. भारी तादाद में जुआरी हार-जीत का दाव लगा रहे हैं. सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ क्यूआरटी टीम को कार्रवाई करने के लिए मौके पर भेजा गया.
पढ़ें: Gambling In Rajasthan: चकरी घुमा नंबर पर दाव लगा रहे 74 जुआरी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर जुआ खेलते हुए आरोपी 47 वर्षीय साबिर पुत्र शब्बीर, 40 वर्षीय रामेश्वर पुत्र किशन सिंह, 26 वर्षीय दीपक पुत्र गोपाल सिंह, 42 वर्षीय सिमरन पुत्र चिरंजी लाल, 61 वर्षीय केशव पुत्र गोरेलाल, 40 वर्षीय बुधवा पुत्र छोटेलाल, 37 वर्षीय राजपाल पुत्र रामदल, 39 वर्षीय हलुका पुत्र धनसिंह, 52 वर्षीय रईस खान पुत्र मोहम्मद खान एवं 42 वर्षीय अजय उर्फ बॉबी परमार पुत्र हाकिम सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 122450 की जुआ खेलने की राशि बरामद की है. मौके से दो बाइक भी पुलिस ने जब्त की है.