कन्नौज : नवरात्र के दिन बरका गांव में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पहले निकाली जा रही कलश यात्रा के दौरान हादसा हो गया. कलश यात्रा के दौरान तिर्वा गुरसहायगंज मार्ग पर धोबी पुल के पास इशन नदी से लोग जल भर रहे थे. इसी दौरान ऊपर से निकली बिजली की हाईटेंशन लाइन के तार में झंडा से छू गया. इसके बाद झंडे में करंट उतरा आया और आसपास मौजूद 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए. हादसे के बाद अफरातफरी मच गई. किसी तरह से लोगों ने घायलों को राजकीय मेडिकल काॅलेज पहुंचाया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. तिर्वा सीओ डॉक्टर प्रियंका बाजपेई ने मेडिकल काॅलेज में भर्ती घायलों का हाल चाल लिया और वहां मौजूद डॉक्टरों को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए. घायलों में प्रीति व उपासना की हालत गंभीर होने पर दोनों को उपचार के लिए कानपुर रेफर किया गया है. पुलिस का कहना है कि गांव में आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा के लिए आयोजकों ने जिला प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी. तिर्वा कोतवाल जेपी गंगवार ने बताया कि आयोजकों ने कलश यात्रा के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी. फिलहाल हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.