नई दिल्ली : भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी बल्लेबाज दिन पर दिन करियर में ऊपर चढ़ते जा रहे हैं. आईसीसी की ताजा रैंकिंग के अनुसार जायसवाल टेस्ट रैंकिंग में 3 पायदान ऊपर चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं इससे पहले जायसवाल 15वें स्थान पर थे. इसके साथ ही जायसवाल ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा बल्लेबाजी रैंकिंग में 13वें स्थान पर खिसक गए हैं.
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में जायसवाल ने दोहरा शतक वहीं, हैदराबाद और रांची में अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है. जायसवाल ने अब तक इस सीरीज में 655 रन बनाए हैं जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा इस सीरीज में सबसे ज्यादा है.
नई रैंकिंग के बाद भी विराट कोहली अभी भी सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय टेस्ट बल्लेबाज हैं, लेकिन पूर्व कप्तान दो स्थान गिरकर 9वें नंबर पर आ गए. विराट कोहली इस सीरीज में व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल पाए. उनके व्यक्तिगत कारणों का खुलासा उनके दूसरी बार पिता बनने के बाद हुआ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी के बेटे अकाय को जन्म दिया.
यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. विराट कोहली और केएल राहुल जैसे वरिष्ठ बल्लेबाजों की अनुपस्थिति में, यशस्वी ने जिम्मेदारी का बोझ आसानी से उठाया और दो दोहरे शतक बनाए. इसके साथ ही जायसवाल कोहली और विनोद कांबली के बाद लगातार टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे व्यक्ति बन गए.
शुभमन गिल की टेस्ट रैंकिग में भी सुधार देखने को मिला है. वह बल्लेबाजी रैंकिंग में 4 स्थान ऊपर चढ़कर 31वें नंबर पर पहुंच गए, जबकि भारत की रांची टेस्ट जीत के नायक ध्रुव जुरेल ने करियर का सर्वश्रेष्ठ 69वां स्थान हासिल कर लिया.